Ashoknagar news/संवाददाता दशरथ सिंह यादव
मुंगावली/जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नितान के मार्गदर्शन में नगर में दिनांक 5 जून 2024 से 16 जून 2024 तक अनेका अनेक जल संग्रहण संरचनाएं उपलब्ध हैं जैसे नदी तालाब कुएँ बावड़ी एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्य हेतु विशेष अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये गए थे रविवार को अभियान का समापन कार्यक्रम जेल तालाब पर आयोजित किया गया.
यह भी पढ़िए:- करोड़पति बना सकती है इस नस्ल की छागल देती है एक दिन में 4 लीटर दूध इसके बच्चे की कीमत भी हजारो में देखे खास नस्ल
जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा उज्जैन से लाइव प्रसारण लोगों को एलईडी के माध्यम से नगर परिषद द्वारा बहादुरपुर स्थित जैल तालाब पर दिखाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश शुक्ला उपयंत्री कुलदीप सिंह नरवरिया बीईओ नरेन्द्र सिंह बैस एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे समापन कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आदि में भाग लेने पर प्रमाण पत्र आदि भेंट कर सम्मानित किया गया पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष बरखा अरोड़ा एवं सभी सदस्यों को भी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़िए:- 230km की धांसू रेंज के साथ Ola की पिच्चर बनाएगी Kia EV3 कार जलेबी लुक और तुफानी फीचर्स देखे कीमत
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल द्वारा पर्यावरण को बचाने अधिक से अधिक बृक्ष लगाने के लिए लोगों से अपील की गई एवं पानी को व्यर्थ न बहाने ओर पानी का संग्रहण करने के लिये वाटर घरों में हार्वेस्टिंग का उपयोग करने की बात कही गई ।कार्यक्रम में नगर परिषद से नवेद क़ाज़ी शैलेष अग्रवाल देवेन्द्र राजपूत धनसिंह मोगिया अभिषेक राजपूत अनिल जैन एवं शिक्षा विभाग से कु.नवीता जैन आदि कर्मचारी एवं नगर के नागरिकगण पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष बरखा अरोड़ा एवं सदस्य उपस्थित रहे।