Ashoknagar news: अशोक नगर में आयी आफत की बारिश

By Karan Sharma

Published On:

Ashoknagar news: अशोक नगर में आयी आफत की बारिश

Ashoknagar news/संवाददाता दशरथ सिंह यादव:- रात में आई अचानक बाढ़ से जतोली गांव में कई मकान तबाह मुगावली मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर ग्राम जतोली में रात में आई अचानक बाड से लोगो को काई मकान तबाह हो चुके है बही उनका खाने पीने का सामान भी नदी की धारा में वह गया रात में करीबनचार बाजे नदी में अचानक भयावह बाड आई देखते ही देखते लोगो का घर का सामान अनाज कपड़ा बरतन सारी चीजे नादी के पानी में वह गई करीबन आधा दर्जन मकान तो जमीदोज होकर मिट्टी में समा चुके हैं।

यह भी पढ़िए :- Harda: भोपाल में कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए जिलाध्यक्ष ओम पटेल एवं ब्लॉक अध्यक्ष आगामी कार्यप्रणाली पर हुई चर्चा

लॉग खुले में आसमान के नीचे आ चुके हैं सुबह होते ही सरकारी अधिकारी मिके पर पहुंचे ओर नुकसान का आकलन कर हर संभव सहायता करने बात कहीं बही जन प्रतनिधियो ने भी ग्रामीणों को हार प्रकार कि मदद एवं जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाने की बात करते दिखे राजस्व विभाग कि टीम पटवारी तहसीलदार भी मौके का मुआयना करने सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे

Leave a comment