इस औषधि के आगे नए ज़माने की दवाइयां टेकती है घुटने बीमारिया माँगती है माफ़ी जानिए इस पौधे का नाम

By Karan Sharma

Published On:

इस औषधि के आगे नए ज़माने की दवाइयां टेकती है घुटने बीमारिया माँगती है माफ़ी जानिए इस पौधे का नाम

आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि प्रकृति में ऐसे कई पौधे मौजूद हैं जिनमें औषधीय गुणों का खजाना भरा पड़ा है. इन्हीं में से एक अनोखा पौधा है अतिबला. ये जंगली पौधा दिखने में भले ही आम घास जैसा लगे, मगर इसके फायदे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.

यह भी पढ़िए :- Tata को बिचका देगी Toyota की लग्जरी कार झिलमिलाते फीचर्स और चकाचक डिजाइन देखे कीमत

अतिबला के पत्तों, तने, जड़ और छाल में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. ये शरीर को ताकत देने के साथ ही कई बीमारियों को दूर करने में भी मददगार है.

अतिबला के फायदे

  • शारीरिक शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता: अतिबला का सेवन करने से मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
  • जोड़ों का दर्द और गठिया: अतिबला में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और गठिया की समस्या में काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
  • पेट संबंधी रोग: अतिबला का इस्तेमाल पेट के अल्सर और बवासीर जैसी समस्याओं में भी किया जाता है.
  • ** बुखार, संक्रमण और एलर्जी:** अतिबला बुखार, संक्रमण और एलर्जी जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाने में मदद करता है.
  • अन्य लाभ: इसके अलावा अतिबला का इस्तेमाल पथरी की समस्या, सिरदर्द और मूत्र संबंधी रोगों में भी किया जाता है.

अतिबला कहाँ मिलता है? (Atibala Kahan Milta Hai?)

अतिबला का पौधा सिर्फ भारत में ही पाया जाता है. ये आमतौर पर खेतों और खाली पड़ी जमीनों में घास के रूप में उगता है. हालांकि, इसकी पहचान थोड़ी मुश्किल है क्योंकि जंगल में कई तरह के पौधे पाए जाते हैं. इसलिए अगर आप अतिबला का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी जानकार व्यक्ति की मदद से इसकी पहचान कर लें.

यह भी पढ़िए :- बंटी विवेक साहू जिले का बेटा सांसद बनते ही भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे भाजपा नांदनवाडी़ मंडल,पांढुर्णा शहरी मंडल पांढुर्णा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता

सावधानी (Savdhani)

अतिबला के फायदों के बारे में सुनकर भले ही आप इसे इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हो रहे हों, लेकिन याद रखें कि किसी भी जड़ी बूटी का इस्तेमाल करने से पहले किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Leave a comment