चीते की चाल और बाज की नजर जितना तेज बना देगा यह पौधा पुरानी बीमारी को भी करता है भुर्ररर… जाने इस पौधे का नाम

By Karan Sharma

Published On:

चीते की चाल और बाज की नजर जितना तेज बना देगा यह पौधा पुरानी बीमारी को भी करता है भुर्ररर... जाने इस पौधे का नाम

आयुर्वेद की दुनिया में कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिनके अद्भुत गुणों की वजह से सदियों से उनका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है. उन्हीं में से एक महत्वपूर्ण पौधा है – अतिबला.

यह भी पढ़िए:- रात में भी चमकोगे सितारे की तरह चेहरा दिखेगा गोरा फट जाने कैसे बनाये इस पैक को

अतिबला के फायदे

अतिबला के सेवन से कई तरह के फायदे मिलते हैं. ये खासतौर पर पुरुषों के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है. आयुर्वेद के अनुसार अतिबला में बल्य और वृष्य गुण पाए जाते हैं जो धातु या ऊतकों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसके लिए आप अतिबला के बीजों को घी में भूनकर उसका सेवन कर सकते हैं.

अतिबला की खेती कैसे करें?

अतिबला की खेती करने के लिए सबसे पहले इसकी बीजों की जरूरत होती है. बीजों को खेत में लगाने से पहले खेत की अच्छी तरह से सफाई और जुताई करनी चाहिए. इसके बाद बीजों को खेत में बोया जाता है. अतिबला का पौधा पूरी तरह से विकसित होने में कम से कम 2 साल का समय लेता है.

यह भी पढ़िए:- एशिया का दमदार फल कर देता है बूढ़े को जवान चेहरा चमकता है सोने जैसा फायदे जानकर हो जायेगे खुश

कमाई कितनी हो सकती है?

अतिबला के फल की कीमत की बात करें तो बाजार में ये आपको 600 रुपये किलो तक मिल सकता है. इसकी मांग भी काफी अच्छी रहती है. अगर आप एक से दो एकड़ में इसकी खेती करते हैं तो हर महीने 60 से 90 हजार रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment