बाप का आइडिया…छोरे का कमाल! एक एकड़ में भर जायेगी लबालब तिजोरी, जाने ऐसा क्या उगा दिया बेटे ने

By Himanshu

Published On:

बाप का आइडिया…छोरे का कमाल! एक एकड़ में भर जायेगी लबालब तिजोरी, जाने ऐसा क्या उगा दिया बेटे ने आज हम बात कर रहे हैं ऐसी सब्जियों की खेती की, जिससे आपकी तिजोरी भर जाएगी! जी हां, ये सब्जियां उगाना आसान है और मुनाफा भी बहुत अच्छा देती हैं. एक किसान ने 25 तरह की सब्जियां उगाईं और उन्हें लाखों का मुनाफा हुआ. तो चलिए जानते हैं वो कौन सी सब्जियां थीं और आप भी कैसे इनकी खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Also Read :-Creta को बोरे में भर देगी Maruti की सोनपरी धकाधक फीचर्स देख भाभी बोलेगी ये तो जादू है

कौन सी सब्जियां उगाएं?

उस किसान ने बतायआ कि उन्होंने अपने खेत में प्याज, लहसुन, लाल शिमला मिर्च, मिर्च, चुकंदर, ब्रोकली, परवल, गोभी, फूलगोभी, धनिया, टमाटर, पालक और कई अन्य सब्जियां उगाई थीं. इन सब्जियों से उन्हें काफी फायदा हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि इन सब्जियों को उगाना बहुत आसान है और कोई भी व्यक्ति इनकी खेती कर सकता है.

कमाई कितनी होगी?

अगर आप भी ये सब्जियां उगाते हैं, तो आपको कई गुना मुनाफा हो सकता है. उदाहरण के तौर पर, प्याज की बात करें तो इसकी कीमत अक्सर बाजार में काफी ऊंची रहती है. वहीं कुछ ऐसी सब्जियां भी हैं, जो जल्दी तैयार हो जाती हैं, जिससे जल्दी मुनाफा कमाया जा सकता है.

इस बात को ध्यान रखें कि सब्जियों से होने वाली कमाई सीजन और बाजार भाव पर भी निर्भर करती है. इसलिए फसल लगाने से पहले थोड़ा रिसर्च करके देखें कि मौजूदा समय में कौन सी सब्जियों की डिमांड ज्यादा है और उनका भाव कैसा चल रहा है.

Also Read:-Rajsthan Wheather Update: राजस्थान में मानसून हुआ पूरी तरह सक्रिय, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

अगर आप सब्जी की खेती करने की सोच रहे हैं, तो कृषि विभाग से संपर्क करें या किसी अनुभवी किसान से सलाह लें. वो आपको बताएंगे कि आपके इलाके में कौन सी सब्जियां उगाना ज्यादा फायदेमंद होगा.

Leave a comment