औने पौने नही लाखो में सोने के माफिक बिक रहा सिर्फ एक आम जाने इस बेशकीमती फल का नाम आम प्रेमियों, जरा ठहरिए! आम का सीजन तो चल ही रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा आम भी होता है, जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!
आम के दीवानों के लिए आम सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि ज़ायके का खज़ाना है. हर साल अप्रैल से जून तक बाज़ार में तरह-तरह की किस्मों के स्वादिष्ट आम मिलते हैं. इन आमों के दाम भी अलग-अलग होते हैं, पर क्या कभी आपने सोचा है कि कोई आम 2 लाख रुपये किलो से भी ज़्यादा का हो सकता है?
तो चलिए, आज हम आपको दो खास आमों के बारे में बताते हैं. पहला वो जो भारत का सबसे महंगा आम है और दूसरा वो, जो भारत में तो मिलता है पर उसकी कीमत दो लाख से भी ज्यादा है!
भारत का सबसे महंगा आम कौन सा है?
सबसे पहले जानते हैं भारत का सबसे महंगा आम – “नूरजहां आम”. ये आम आकार में काफी बड़ा होता है, इसका वजन 2 से 3 किलो तक हो सकता है. मगर इसकी कीमत आपको चौंका देगी. जी हां, नूरजहां आम की कीमत सिर्फ ₹1200 से ₹3000 प्रति किलो के बीच होती है.
तो अब आते हैं उस आम पर, जिसकी कीमत ₹2,70,000 प्रति किलो है!
यह भी पढ़े:Creta की धज्जियां मचाने आ गयी Nissan Magnite की बढ़िया माइलेज वाली धांसू कार
ये आम है 2 लाख 70 हज़ार रुपये किलो का!
ये खास आम है – ” Miyazaki (मियाजाकी)”. इसे “Taiyo no Tamango (ताइयो नो तामांगो)” के नाम से भी जाना जाता है. ये आम मूल रूप से जापान के मियाजाकी शहर का रहने वाला है, इसलिए इसका नाम भी इसी शहर के नाम पर रखा गया है.
हालांकि अब ये आम भारत में भी पाया जाता है, मगर इसकी कीमत आसमान छूती है. इसकी कीमत ₹2,70,000 प्रति किलो है और इसकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है.