आपने अब तक जितनी भी बाइक्स देखी या चलाई होंगी, वो सब पेट्रोल पर चलती रही होंगी. लेकिन अब बाजाज इस क्षेत्र में एक क्रांति लाने की पहल कर रहा है और वो देश में सीएनजी बाइक लाने जा रहा है. जी हां, कारों की तरह ही सीएनजी बाइक्स भी काफी किफायती होने वाली हैं.
यह भी पढ़िए :- वो हो ये क्या कर दिया Maruti ने लक्ज़री कार वो भी टकाटक फीचर्स और कंटाप माइलेज के साथ कम बजट में
Bajaj की ये CNG बाइक 17 जुलाई 2024 तक देश के बाजार में लॉन्च हो सकती है. ऐसी खबरें हैं कि ये बाइक देखने में काफी हद तक बजाज CT 110 जैसी लग सकती है. सामने की तरफ आपको गोल LED हेडलैम्प देखने को मिलेंगे.
इस बाइक में आपको 125cc का दमदार इंजन मिलेगा जो सीएनजी गैस पर चलेगा. ये पेट्रोल इंजन के मुकाबले काफी किफायती होगा और उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक में आपको 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज मिल सकता है. इससे आम आदमी की जेब पर पेट्रोल की कीमत का कम असर पड़ेगा.
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पिछले पहिए में मोनोशॉक और डिस्क और ड्रम ब्रेक का सेटअप देखने को मिल सकता है. सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें सिंगल चैनल एबीएस या कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम दे सकती है.
यह भी पढ़िए :- हरी वाली का चलन तो गया अब शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाने वाली ये जादुई गोभी फायदे इतने की गिनते निकल जायेगा पसीना जाने नाम
कीमत भी होगी किफायती
बजाज की सीएनजी बाइक माइलेज के मामले में जितनी किफायती होगी, उतनी ही किफायती इसकी कीमत भी होगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक ये बाइक देश में सिर्फ 80,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाई जाएगी, जो काफी किफायती होगी.