बर्फ के जैसा ठंडा फल पेट को बनाएगा कश्मीर गर्मी के दिनों में बनाएगा सेहतमंद जाने इस फल का नाम

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
बर्फ के जैसा ठंडा फल पेट को बनाएगा कश्मीर गर्मी के दिनों में बनाएगा सेहतमंद जाने इस फल का नाम

गर्मियां आने ही वाली हैं और तेज धूप के साथ पेट में जलन की समस्या भी आम हो जाती है. ऐसे में अगर आप ठंडक पाना चाहते हैं, तो धरती पर सबसे ठंडे फल की तलाश मत कीजिए, क्योंकि ऐसा कोई फल नहीं है जो सर्च करने पर ही मिल जाएगा. लेकिन घबराइए मत, एक ऐसा फल है जो ना सिर्फ आपको गर्मियों में राहत देगा बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. वो फल है – बेलपत्र!

यह भी पढ़िए :- 50 रुपये का ये फल कराएगा करोड़ो रूपए की कमाई, एक एकड़ में खेती कर बन जायेंगे लाखों के मालिक जानिए कौनसा है ये फल

बेलपत्र के फायदे

बेलपत्र में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी को मजबूत रखता है. रोज सुबह खाली पेट 2-3 बेलपत्र के पत्ते चबाने से ना सिर्फ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं.

इसके अलावा, बेलपत्र पेट की जलन, कब्ज और एसिडिटी से भी राहत दिलाता है. साथ ही, यह दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है और शुगर के मरीजों के लिए भी लाभदायक माना जाता है.

बेलपत्र की खेती

बेलपत्र की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी खेती के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. एक बार का लगाया हुआ पेड़ सालों तक फल देता रहता है. इसकी खेती बीजों से की जाती है. बीजों को तैयार करके खेत में लगाया जाता है और करीब 3 साल में पेड़ फल देने लगता है.

यह भी पढ़िए :- अरे भई Creta को मात देगी XUV200, वो भी चार्मिंग लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ

मुनाफा कितना होगा?

अगर बात करें बेलपत्र की कीमत की तो ये आम तौर पर 10 रुपये के आसपास मिलता है. लेकिन इसकी खेती करने पर आपको ही फायदा होगा क्योंकि बेलपत्र की डिमांड काफी ज्यादा रहती है और लोग कई तरह की बीमारियों में इसके फायदे के चलते इसे आसानी से खरीदते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment