80 की उम्र में चाहते हो 25 की जवानी तो कर लो इस चमत्कारी फल का सेवन खेती में भी देती है ताबड़तोड़ फायदा

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
80 की उम्र में चाहते हो 25 की जवानी तो कर लो इस चमत्कारी फल का सेवन खेती में भी देती है ताबड़तोड़ फायदा

बिलींबी एक ऐसा अनोखा फल है जिसके बारे में शायद आप बहुत कम जानते होंगे. ये फल सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों का भी खजाना है. आयुर्वेद में सदियों से बिलींबी का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है.

यह भी पढ़िए :- ये सब्जी खाने से दुनिया की कोई भी बीमारी आपको छू भी नहीं सकती, जाने किस तरह की जाती है इस सब्जी की खेती

बिलींबी के फायदे

बिलींबी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. इस वजह से ये कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. आइए जानें इसके कुछ प्रमुख फायदे:

  • शुगर नियंत्रण : बिलींबी खून में शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. ये खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
  • ब्लड प्रेशर कम करना : बिलींबी हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी कारगर साबित हो सकता है.
  • घाव भरने में सहायक : बिलींबी के इस्तेमाल से घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है.
  • कैंसर से बचाव : कुछ अध्ययनों में ये पाया गया है कि बिलींबी में कैंसररोधी गुण भी होते हैं.

बिलींबी की खेती

अगर आप ये सोच रहे हैं कि बिलींबी की खेती करना मुश्कil है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. इसकी खेती काफी आसान है. बस कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

  • बीजों का चुनाव : बिलींबी की खेती के लिए ताजा बीजों का इस्तेमाल करें.
  • पौध तैयार करना : बीजों को पहले नर्सरी में तैयार करें और फिर खेत में रोपें.
  • खेत की तैयारी : खेत की मिट्टी को अच्छी तरह तैयार करें और गोबर की खाद डालें.
  • फल लगने का समय : बिलींबी के पेड़ों को फल देने में लगभग 3 साल का समय लगता है.

यह भी पढ़िए :- Tata से लाख गुना बेहतर है Mahindra का काला घोडा कम कीमत में बम्बाट फीचर्स और सनान रफ़्तार

कमाई का जरिया

बिलींबी एक स्वादिष्ट और औषधीय फल है, इसलिए इसकी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है. इसकी कीमत लगभग 80 से 90 रुपये प्रति किलो तक होती है. अगर आप बिलींबी की खेती करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक से दो एकड़ में इसकी खेती करके आप 40 से 50 हज़ार रुपये महीने तक कमा सकते हैं

You Might Also Like

Leave a comment