काली रात होने से पहले ही अपना कमाल दिखा देगा ये काला-कलौटा फल दिखने में छोटा पर फायदे जमींन से आसमान तक जाने नाम

By Karan Sharma

Published On:

काली रात होने से पहले ही अपना कमाल दिखा देगा ये काला-कलौटा फल दिखने में छोटा पर फायदे जमींन से आसमान तक जाने नाम

क्या आपने कभी दुनिया के सबसे काले बेर के बारे में सुना है? जी हां, ये बेर है जिसे काली बेरी (क्राउबेरी) फल कहते हैं. ये ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि इसके फायदे भी कमाल के हैं. खास बात ये है कि ज्यादातर शहरों में रहने वाले लोग इस बेर से अनजान हैं.

यह भी पढ़िए:- 7 लाख में Creta को पटक देगी Mahindra की धमाकेदार Suv धाकड़ इंजन और टनान look

अक्सर लोग अपनी सेहत को लेकर परेशान रहते हैं. इलाज कराने के बाद भी फायदा न हो तो निराशा होना लाजमी है. मगर यह फल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं. इसका जूस पीने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं.

काली बेरी के फायदे

  • एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना: काली बेरी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
  • यूरिनरी इंफेक्शन से बचाव: ये बेर यूरिनरी इंफेक्शन से बचाव करने में भी मददगार हो सकता है.
  • जवां दिखने में मददगार: इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से ये बेर उम्र बढ़ने के साथ होने वाले लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है.
  • त्वचा के लिए फायदेमंद: काली बेरी का सेवन त्वचा के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.
  • दिल की सेहत का ख्याल: ये बेर दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी सहायक हो सकता है.
  • पेट के अल्सर से राहत: काली बेरी का सेवन पेट के अल्सर की समस्या को कम करने में भी मदद कर सकता है.
  • बैक्टीरिया से लड़ने के गुण: काली बेरी में बैक्टीरिया रोधी गुण भी पाए जाते हैं.
  • कैंसर से बचाव: कुछ अध्ययनों से ये पता चलता है कि क्राउबेरी कुछ खास तरह के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है.

खूबसूरती भी बढ़ाएगा काली बेरी

काली बेरी का सेवन करने से न सिर्फ सेहत को फायदे मिलते हैं बल्कि ये आपकी खूबसूरती भी बढ़ा सकता है. ये बेर मोटे पुरुषों और महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है.

यह भी पढ़िए:- धरती पर उगने वाला ऐसा फल जिसमे भरा है शहद बिना टेंशन के कर लो सेवन हो जाएगी शरीर की एक-एक नस नाड़ी क्लियर

काली बेरी की खेती और कमाई

अभी फिलहाल भारत में काली बेरी की खेती नहीं होती है. इसकी खेती विदेशों में की जाती है. काली बेरी की खेती उसी तरह से की जाती है जैसे आजकल आम फलों की खेती की जाती है. इसकी खेती करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

ध्यान दें: ये जानकारी सिर्फ आपको काली बेरी के बारे में बताने के लिए लिखी गई है. किसी भी फल या जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

You Might Also Like

Leave a comment