धरती का सबसे अनोखा फल जिससे निकलता है खून और औषधीय गुणों का खजाना किसानो के लिए वरदान जाने नाम

By Karan Sharma

Published On:

धरती का सबसे अनोखा फल जिससे निकलता है खून और औषधीय गुणों का खजाना किसानो के लिए वरदान जाने नाम

आज आपके लिए लाए हैं एक ऐसा फल जो तमाम बीमारियों को दूर भगाता है. खूनी संतरा (Blood Orange) के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी. ये विदेशी फल होने के कारण शायद इसको बहुत कम लोग जानते हैं. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ये संतरा देखने में खून की तरह लाल होता है. ये आम संतरे से काफी अलग होता है. इसमें आपको कई तरह के मिनरल्स और विटामिन पाएंगे और इसका स्वाद भी आम संतरे से बिलकुल भिन्न होता है.

यह भी पढ़िए:- महिलाओ के आतंरिक बीमारियों को झटपट दूर करता है ये जादुई पौधा सेवन बना देगा सेहतमंद जाने नाम

आइए जानते हैं खूनी संतरे के फायदों के बारे में:

औषधीय गुणों का खजाना:

खूनी संतरा एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-आर्थराइटिस, एंटी-कैंसर, एंटी-अल्सर और एंटी-टाइफाइड गुणों से भरपूर होता है. विटामिन सी और विटामिन ई की भी इसमें अच्छी मात्रा पाई जाती है.

किसानों के लिए मुनाफे का सौदा:

इसकी खेती आसान है. बीजों को तैयार कर खेत में लगाने के बाद 2 से 3 साल में पेड़ फल देने लगते हैं. इसकी कीमत बाज़ार में 600 से 700 रुपये प्रति किलो के बीच होती है. इसकी मांग भी काफी ज्यादा है. इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती की जा सकती है.

यह भी पढ़िए:- समुद्र के गहराइयों में पाई जाने वाली ये चीज देती है हाथी जैसा बल बनाती है “द ग्रेट खली” जाने फायदे और नाम

ध्यान दें: हालांकि खूनी संतरे के कई फायदे बताए गए हैं, लेकिन यह किसी चमत्कारी फल की तरह सभी बीमारियों को दूर नहीं कर सकता. संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही सेहतमंद रहने का सबसे अच्छा तरीका है.

You Might Also Like

Leave a comment