आजकल शादियों की उम्र काफी बदल चुकी है. पहले जहां 21 साल की उम्र में ही लड़कों की शादी हो जाती थी, वहीं आज 30 के बाद भी बच्चे शादी के लिए तैयार नहीं होते. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर माता-पिता के कहने के बाद भी लड़के शादी में देरी क्यों कर रहे हैं?
यह भी पढ़िए :- सब्जी का डबल रोल है धरती का छुट्टु सा फल शरीर में कूट-कूट कर भरता है ताकत जाने नाम
आज के इस लेख में हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से बच्चे देर से शादी करने का सोच रहे हैं. ये कोई गलत बात नहीं है, लेकिन हर किसी की इस बारे में अलग-अलग राय हो सकती है. तो चलिए जानते हैं लड़कों के ऐसे फैसलों के पीछे कुछ कारणों को.
अपना कैरियर बनाना
आजकल लड़कों के देर से शादी करने की सबसे बड़ी वजह है आर्थिक रूप से मजबूत होना. हर लड़के का पहला फोकस आजकल अपने करियर पर होता है. वो शादी करने और दूसरी जिम्मेदारियां लेने से पहले किसी अच्छी नौकरी या बिजनेस में सेटल होना चाहता है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न आए.
आज़ादी से जीने का मौका
ऐसा नहीं है कि शादी के बाद लड़के आज़ादी से नहीं जीते, लेकिन शादी से पहले घर-परिवार की बहुत कम पाबंदियां होती हैं और वो बेफिक्र होकर घूम-फिर सकते हैं. इसीलिए आजकल लड़के देर से शादी कर रहे हैं, जिसमें वो अपना समय खुद को समझने और चीजों को एक्सप्लोर करने में लगा रहे हैं.
यह भी पढ़िए :- बैटरी वाला ऑटो खरीदने की है प्लानिंग तो यहां मिल रही ई-रिक्शा खरीदने पर ₹20000 की सब्सिडी झटपट करे ये काम
सही साथी की तलाश
आजकल कुछ लोग जल्दी शादी कर लेते हैं, लेकिन बाद में आपसी मतभेदों के चलते तलाक ले लेते हैं. ऐसी स्थिति में अब लड़कों की सोच बदल चुकी है और उन्होंने देर से शादी करने का फैसला किया है. इसका फायदा ये है कि वो जिस भी साथी को 30 के बाद चुनेंगे, वो लड़की भी समझदार और परिपक्व होगी. साथ ही दोनों के बीच अच्छी समझ भी बन पाएगी.