Business Idea : पैसा छापने की मशीन है यह बिज़नेस कम खर्चे में होगा अधिक मुनाफा शादी हो, बर्थडे पार्टी हो या कोई और फंक्शन, आजकल की शानदार डेकोरेशन देखकर मन तो खुश हो ही जाता है. बड़े पार्टी हॉल से लेकर घर के छोटे से कमरे तक, हर जगह सजावट का चलन बढ़ रहा है. फिर चाहे फूलों की सजावट हो, लाइट्स हों या गुब्बारों की डेकोरेशन, सबकी डिमांड है आजकल. अगर आप भी मेहनत से पैसा कमाना चाहते हैं, तो डेकोरेशन का काम शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए-कम बजट में शुरू करे यह तगड़ा बिज़नेस हर महीने होगी लाखो की कमाई देखे पूरी डिटेल
कम समय में हजारों कमाएं
आजकल ऑनलाइन कई डेकोरेशन वेंडर मौजूद हैं. जो छोटे स्तर पर रूम डेकोर, होम डेकोर, हॉल डेकोर आदि का काम करके कमाई करना चाहते हैं, उनके लिए ये बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है. आप किसी भी ऑप्शन से कमा सकते हैं. घर के एक कमरे या छोटे हॉल की डेकोरेशन करने के लिए भी आप 4-5 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. थोड़ी सी मेहनत सीखकर आप जल्दी ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
डेकोरेशन का सामान
डेकोरेशन का काम करने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होगी. चाहे छोटे स्तर पर काम किया जाए या बड़े स्तर पर, डेकोरेशन का सामान तो जुटाना ही होगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर रहे हैं, तो घरों और पार्टी हॉल की डेकोरेशन का काम करने के लिए भी सामान की जरूरत पड़ेगी.
कितना लगेगा खर्च?
काम के लेवल के हिसाब से खर्चा भी कम या ज्यादा हो सकता है. फूलों और गुब्बारों से डेकोरेशन का बिजनेस 10 से 12 हजार रुपये में भी शुरू किया जा सकता है. वहीं, छोटे पार्टी हॉल या छोटी पार्टियों की सजावट का बिजनेस शुरू करने में 60 से 70 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है. शादी जैसे बड़े इवेंट्स या उसी लेवल की पार्टियों की डेकोरेशन में आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.
कितना होगा मुनाफा?
थोड़ा खर्च करने के बाद, आप इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खासकर शादी के सीजन में डेकोरेटर्स अच्छी कमाई कर लेते हैं. एक सीजन में अच्छी कमाई हो जाने के बाद सालभर काम ना करने पर भी चल जाता है. शादी में कई रस्में होती हैं, जैसे – संगीत, हल्दी, मेहंदी जिनमें अब यूनिक डेकोरेशन की डिमाफ है. ऐसे में आपके पास मुनाफा कमाने का काफी अच्छा मौका है. आपको बस दूसरों से कुछ हटकर और अच्छा सोचना है, ताकि डेकोरेशन शानदार बन सके. जिसमें आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. और इस मौके का अच्छा फायदा उठा सकते हैं.







