यह चमत्कारी फल की खेती कर बन जायेंगे टाटा-बिड़ला, 1 बीघा में खेती कर होगी लाखों की कमाई, आइये जानते है फल का रहस्य

By Karan Sharma

Published On:

आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे फल के बारे में जिसकी खेती के बन जाएंगे लाखो के मालिक। हम आपको बता दे की इस फल का नाम पपीता है जैसे की पपीते में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है जैसे की- विटामिन C, फोलेट, विटामिन A, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट और तो और इसकी डिमांड भी मार्केट में बेहद रहती है तो जानते है पपीते के खेती की पूरी प्रोसेस।

किसानो की सोइ किस्मत जगा देंगी यह खास चीज मार्केट में बिकती है बहुत महंगी इसकी खेती कर बन जायेंगे धनवान

कैसे करे पपीता की खेती

अगर आप पपीता की खेती अच्छे से करना चाहते है तो आपको ये ध्यान रखना होगा की इसकी खेती करने के लिए किस तरह की मिट्टी की जरुरत पड़ेगी। पपीता की खेती करने के लिए आपको दोमट मिट्टी की जरुरत पड़ेगी इसका P.H मान 6.0 और 7.0 तक होना चाहिए। साथ ही 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होना चाहिए. जिससे की आपकी खेती अच्छी और मुनाफेदार हो सके। पपीता जून-जुलाई से लेकर अक्टूबर-नवंबर यहां तक फरवरी-मार्च में भी बोया जाता है। पपीते की खेती करते समय पानी की सप्लाई का ध्यान रखें. पानी की कमी होने पर पपीते का पौधा मुरझा सकता है जिससे की आपकी खेती पर भारी असर पड़ सकता है।

धरती के अंदर पाया जाने वाला अनोखा ये फल करें मिनटों में गरीबी दूर, खेती कर ATM की तरह खचा-खच आएगा पैसा, जानिए इस फल का रहस्य

कितना होगा मुनाफा

हम आपको बता दे की अगर आप पपीते की खेती अपनी मेहनत और लगन से करने चाहते है तो आपको बेहद मुनाफा होने वाला है, पपीता हर किसी को खाना पसंद होता है और कुछ लोग तो इसे अपनी डाइट में भी फॉलो करते है पपीता के सेवन से कई सारी बीमारियां भी दूर होती है। जिससे की बाजार में पपीते की डिमांड भारी तादात पर रहती है तो अगर आप इसकी खेती करते है तो आपको कम से कम 1 से डेढ़ लाख रुपए तक का मुनाफा होने वाला है जिससे की आप बन जायेंगे लाखों के मालिक।

Leave a comment