Chanakya Niti : यह 4 गुणों वाली महिला से करते हो शादी तो जीवन में रहेंगी हमेशा खुशियाँ

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Chanakya Niti :अगर आप इन 4 गुणों वाली महिला से शादी करते हैं तो आपका परिवार हमेशा खुशियों से रहेगा भरा सुखी जीवन के लिए एक अच्छा जीवनसाथी होना बहुत जरूरी है. यही वजह है कि शादी से पहले हर तरह से जांच-पड़ताल की जाती है. लेकिन आजकल ज्यादातर शादियां लड़के के पैसों और लड़की की सुंदरता को देखकर ही की जाती हैं. जिसका नतीजा आज किसी से छिपा नहीं है. इसकी वजह से तलाक और विवाहेतर संबंधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़िए-OnePlus का बंटाधार करेंगा Motorola का कंटाप स्मार्टफोन HD फोटू क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी देखे कीमत

यह कहा जाता है कि एक स्त्री अपने गुणों से किसी भी घर को स्वर्ग या नरक बना सकती है. अगर हम इस पर गहराई से सोचें, तो इसमें काफी सच्चाई है. ये बात और भी पक्की हो जाती है जब चाणक्य नीति में ऐसी स्त्री के गुणों के बारे में बताया जाता है, जो सोए हुए भाग्य को भी जगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार कैसी होनी चाहिए एक अच्छी पत्नी –

शांतचित्त रहने वाली

चाणक्य नीति में बताया गया है कि जिस स्त्री का मन शांत होता है, वह किसी भी परिस्थिति में क्रोध नहीं करती है. वह वक्त और स्थान के अनुसार सोच-समझकर काम करने में सक्षम होती है. ऐसी स्त्री अपने पति के जीवन को भी आसान बनाती है.

धैर्यवान हो

कहा जाता है कि जल्दबाजी का काम शैतानी का काम होता है और उसमें गलती होने की संभावना ज्यादा रहती है. लेकिन जो व्यक्ति धैर्य के साथ काम करता है, वह बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाला काम खराब से खराब परिस्थिति में भी कर लेता है. ऐसे में चाणक्य धैर्यवान स्त्री से शादी करने की सलाह देते हैं. क्योंकि घर चलाने की अहम जिम्मेदारी काफी हद तक पत्नी पर ही होती है.

धार्मिक प्रवृति

धार्मिक प्रवृत्ति की स्त्री अपने पति के भाग्य को बदलने की क्षमता रखती है. वह हमेशा अपने परिवार को अधर्म से बचाती है, जिस वजह से घरवालों पर हमेशा ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है. इसलिए चाणक्य हमेशा यही सलाह देते हैं कि सिर्फ उसी स्त्री से शादी करें जो ईश्वर में विश्वास रखती हो और धर्म का पालन करती हो.

यह भी पढ़िए-Creta की लंका लगा देंगी Maruti का छमिया ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ धांसू माइलेज जाने कीमत

सम्मान देने वाली

अगर किसी स्त्री में संस्कार होते हैं, तो वह घर में कभी कलह नहीं होने देती है. वह बड़े से लेकर छोटे तक सभी को खुश रखना जानती है. इतना ही नहीं, वह गुस्से में भी किसी का अनादर नहीं करती है. ऐसी स्त्री से शादी करने से रिश्ते भी बनने लगते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment