जीवन में आज से ही अपनाना शुरू करे चाणक्य नीति के ये 4 सूत्र पुरा जीवन धन्य हो जायेंगा

By pradeshtak.in

Published On:

जीवन में आज से ही अपनाना शुरू करे चाणक्य नीति के ये 4 सूत्र पुरा जीवन धन्य हो जायेंगा आचार्य चाणक्य मौर्य साम्राज्य के समकालीन थे, लेकिन उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति का पालन करके कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकता है, साथ ही अपने बुरे वक्त को भी बदल सकता है. जानकारों की मानें तो चंद्रगुप्त मौर्य आचार्य चाणक्य की बातों को मानते हुए ही शून्य से शिखर पर पहुंचे थे. उनके मार्गदर्शन में ही प्राचीनकाल में एकजुट भारत का निर्माण हुआ था. चाणक्य उस समय के महान दार्शनिक थे. अगर आप भी जीवन में कभी पराजित नहीं होना चाहते हैं, तो आचार्य चाणक्य की ये 4 बातें जरूर ध्यान में रखें.

चाणक्य नीति के 4 सूत्र

चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य को जीवन में सफल होने के लिए 4 खास बातें सीखनी चाहिए जिन्हें उन्होंने चतुष्कुक्कुट (चार कुक्कुट) बताया है. आइए जानते हैं ये कौन सी 4 बातें हैं –

यह भी पढ़िए-Gramin Dak Sevak Bharti : डाक सेवक भर्ती में निकली ताबड़तोड़ भर्ती बिना पेपर दिए होगा चयन देखे पूरी डिटेल

ब्रह्म मुहूर्त में जागना

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को पुस्तकों के अध्ययन के अलावा जीव जंतुओं से भी सीखना चाहिए. अगर काम और व्यवहार में एकाग्रता नहीं होगी तो इंसान को जीवन में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए व्यक्ति को मुर्गे से 4 आदतें सीखनी चाहिए. पहली आदत ये है कि मुर्गा हर रोज ब्रह्म मुहूर्त में उठता है. अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं तो रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठें. इससे आपको काम करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. साथ ही आपको अतिरिक्त समय भी मिलेगा. इससे आप अतिरिक्त कार्य/अध्ययन कर सकते हैं.

हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना

मुर्गे की दूसरी आदत ये है कि वो हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहता है. इसका मतलब ये है कि आपको हमेशा काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर आप आलसी होंगे तो पीछे रह सकते हैं. इसलिए हमेशा अपने काम को करने के लिए तैयार रहें.

भाइयों के साथ बांटना सीखें

मुर्गे की तीसरी आदत ये है कि वो अपने भाइयों को भी दाना बांटता है. शास्त्रों में यही बताया गया है कि ईश्वर और भाई का हक नहीं मारना चाहिए. मुर्गा हमेशा अपने भाइयों को भी दाना बांटता है. अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो अपने भाई को उसका हक जरूर दें.

यह भी पढ़िए-तेजपत्ते की खेती से कमाए कम समय में लाखो रूपये लागत भी आती है कम देखे पूरी डिटेल

निडरता से भोजन ग्रहण करना

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को निडरता से भोजन करना चाहिए. इससे व्यक्ति बलवान बनता है. स्वस्थ मन और शरीर होने से ही व्यक्ति उत्साह के साथ अपना काम कर पाता है. इन 4 बातों को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता है.

    You Might Also Like

    Leave a comment