Chhatarpur News: पृथ्वी दिवस पर बच्चो ने लिया पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Chhatarpur News: पृथ्वी दिवस पर बच्चो ने लिया पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प

Chhatarpur News/संवाददाता संदीप सेन:- जिले के ग्राम सुकवां में परमार्थ समाज सेवी संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पृथ्वी दिवस मनाया ।आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते है ।पृथ्वी दिवस के दिन स्कूल के बच्चों ने सुकवा गाँव के हर मुहल्ले में जागरूकता रैली निकाली जिसके माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों को संदेश दिया कि पृथ्वी हम सभी को सब कुछ फ्री में प्रदान करती है पृथ्वी से पानी मिलता है पृथ्वी से खाने के लिए अन्न मिलता है पृथ्वी पर रहने के लिए मिल रहा है, पृथ्वी से प्राण वायु मिल रही यह सब मुक्त में मिल रहा है ।अगर पृथ्वी को खुश रखना है तो उसको साफ स्वच्छ रखना है और ज्यादा से ज्यादा पृथ्वी पर पेड़ लगाना है।

यह भी पढ़िए :- Gulganj News:भीषण गर्मी के बावजूद लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं बुजुर्गो व विकलांगो मे दिखा मतदान के प्रति उत्साह

स्कूली बच्चे अपने स्कूल पहुचे जहाँ उन्होंने श्रमदान करते हुए अपनी कक्षाओं को झाड़ू लगाकर साफ सफाई की छात्रा प्रन्सी नामदेव ने बताया कि कुछ ऐसे काम होते है जो हम स्वयं कर सकते है तो हमको करना चाहिये दुसरो पर आश्रित नही रहना है जिस तरह से हम लोग अपने अपने घर को साफ सुथरा रखते है उसी तरह अपने स्कूल को साफ स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है शासकीय सम्पत्ति को सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है ।

फुटबॉल फॉर वाश द्वारा स्कूल में प्रिंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने पृथ्वी दिवस का संदेश देते हुए रोचक प्रिंटिंग बनाई गई है जिसमे प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा ईनाम के तौर पर पैन प्रदान किया गया है ।वही स्कूल के शिक्षको द्वारा पृथ्वी दिवस पर अपना सम्बोधन दिया ।संस्था, शिक्षको एवं स्कूली बच्चों ने पौध रोपण करते हुए संकल्प लिया गया है कि पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने के लिए धरती को साफ स्वच्छ बनाये रखेंगे पानी का दुरुपयोग नही करेंगे पृथ्वी दिवस के दिन हर साल पेड़ों को लगाएंगे और उन पेड़ो की देखभाल की जिम्मेदारी हम स्वयं करेंगे ताकि सभी को स्वच्छ प्राण वायु मिल सकती है ।

यह भी पढ़िए :- Gulganj News: बाघेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों को पीटा, मामला दर्ज

शिक्षक सतीश देव चौरसिया ने परमार्थ समाज सेवी संस्था एवं प्रोजेक्ट ULA4BC का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समाज के लिए बहुत अच्छे कार्य किये जा रहे है हमारे स्कूल में पहले पानी की बहुत की किल्लत थी संस्था को यह पता चला तो उन्होंने एक माह के अन्दर पानी को उपलब्ध कराया गया इसके साथ साथ स्कूल प्रांगण में जगह जगह पर बच्चो को साथ धोने के लिए वाश स्टेशन का निर्माण किया गया है अब स्कूल में हमारे बच्चों को फुटबॉल फोर वाश कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे बच्चो के भौतिक व्यहार में परिवर्तन आया है और वह स्वयं साफ सफाई पर ध्यान देते है और पानी की बचत करना सीख गये है ।परमार्थ समाज सेवी संस्था के प्रोजेक्ट ULA4BC से प्रोजेक्ट समन्वयक मुनेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह, कोच यशवेन्द्र सिंह एवं कोच करन यादव शामिल रहे ।

You Might Also Like

Leave a comment