Gulganj News/संवाददाता संदीप सेन:- दिनांक 28/4/2024 में महिला थाना छतरपुर में एक युवती के द्वारा मारपीट एवं दुष्कर्म संबंधी रिपोर्ट पर थाने में शीघ्र ही जीरो में अपराध पंजीबद किया गया। पीड़िता द्वारा गुलगंज बस स्टैंड से छतरपुर जाने हेतु एक मोटरसाइकिल चालक से लिफ्ट मांगी गई थी। घटनास्थल थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे के पास 200 मीटर दूर मामोन तरफ रास्ते में मोड़कर आरोपी युवती को मोटरसाइकिल में बैठाकर रास्ते में सुनसान जगह युवती को जबरदस्ती झाड़ियां तरफ लगा ले गया एवं मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़िए :- Gulganj News: पुलिस ने ग्राम मऊखेड़ा में मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना गुलगंज में असल नंबर पर अपराध पंजीबद्ध कर दुष्कर्म की आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा एवं पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी केश कुमार राजपूत निवासी ग्राम भरतपुरा थाना बिजावर को उसी के गांव से गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया, दुष्कर्म की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स जप्त की गई। दुष्कर्म की घटना के अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए :- Loksabha Election: सत्ता का दुरुपयोग, दबाव और प्रलोभन अपने पूरे चरम पर है – कमलनाथ
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा, सउनि डीपी व्यास प्रधान आरक्षक कैलाश राजाराम रूपेश प्रवेश आरक्षक सतीश , दानिश, शैलेंद्र, भरत, के पी सिंह, महिला आरक्षक मोहिनी एफएसएल से प्रधान आरक्षक मलखान सिंह की मुख्य भूमिका रही