Chhatarpur News/संवाददाता संदीप सेन:- महिला संबंधी अपराधों में नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने सभी थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। साथ ही “एंटी छपरी अभियान” के तहत महिलाओं को परेशान करने के आशय से शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, पार्क या अन्य घूमने वाले स्थानों में रुके या पीछा करने वाले मनचलों, बाईकर्स पर शीघ्र ही कार्यवाही हेतु निर्देश दिए है।
यह भी पढ़िए :- SP Chatarpur: अगम जैन की अध्यक्षता में आयोजित “उड़ान अभियान” के तहत महिला पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण
आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला थाना, महिला सुरक्षा शाखा जिला छतरपुर, थाना अजाक, शिकायत शाखा, निर्भया महिला सुरक्षा मोबाइल के स्टाफ को अलर्ट मोड में रहते हुवे महिलाओं, बालिकाओं को परेशान या पीछा करने वाले मनचलों, बाईकर्स के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
यह भी पढ़िए :- UP News: डॉक्टर की लापरवाही के चलते गई महिला की जान आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी हड़प्पे 50 हजार रुपए
पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, महिला सुरक्षा शाखा से उप निरीक्षक तबस्सुम खान, शिकायत शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक रागिनी कटारे सहित महिला थाना, महिला सुरक्षा शाखा, थाना अजाक के स्टाफ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।