रीवा : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा का प्रहार लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालो में भाजपा सांसद ने क्षेत्र में क्या विकास किया

By pradeshtak.in

Published On:

रीवा : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा का प्रहार लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालो में भाजपा सांसद ने क्षेत्र में क्या विकास किया कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसंपर्क अभियान एवं विभिन्न जनसभाओ में हिस्सा लिया, इस दौरान वर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सांसद जनता को यह बताए कि उन्होंने दो कार्यकाल यानि की 10 साल में रीवा क्षेत्र की जनता के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या काम किए हैं..? नीलम मिश्रा ने कहा कि न तो पांच फीसदी बेरोजगारी घट पाई, और न ही यहां के बेरोजगार युवाओं का पलायन रुक पाया, इसके बाद भी दम यह भरते हैं कि हमने विकास किया, उनका विकास कहां है , यह किसी के समझ में नहीं आ रहा, श्रीमती नीलम मिश्रा ने आम जनता से कहा है कि जब भी कभी वर्तमान सांसद और भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा यहां पहुंचे तो उनसे सवाल करिएगा कि वह 10 साल तक कहां थे, आपके गांव के विकास के लिए क्या योगदान दिया गया है।

यह भी पढ़िए-Ladli Bahan Awas Yojana 2024 :इन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ लिस्ट में चेक करे अपना नाम

जनसम्पर्क एवं ग्रामीण अंचलो में भ्रमण के दौरान लोगों ने जब अपनी समस्याएं बताना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा सा इंतजार करिए और आप अपना आशीर्वाद प्रदान करिए, सांसद जनता का होता है और सांसद निधि जनता के लिए होती है, इस निधि का पाई पाई विकास कार्य में ही खर्च किया जाएगा,
इन्होंने मौजूद नागरिकों से आह्वान किया कि आगामी 26 अप्रैल को मतदान कर वह कांग्रेस को समर्थन दें, ताकि मूलभूत समस्याओं का निदान कराया जा सके,
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा की इस क्षेत्र की जनता ने शायद ही पिछले सांसद को देखा होगा, क्योंकि उनके पास इस विधानसभा क्षेत्र के लिए तो बिल्कुल ही समय नहीं था, वह रीवा में ही अपने बॉस के आगे पीछे चलते रहे इसके अलावा उनके पास कुछ सोचने का समय ही नहीं था, इन्होंने भी जनता से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है आपके जवाब देने का, इन्होंने मौजूद जनता से आह्वान किया कि इस बार ऐतिहासिक मतों से कांग्रेस को जीत दिलवाये ताकि क्षेत्र में भी विकास की गतिविधियां बढ़े, इस दौरान खटिया, चाकघाट, अमिल कोनी, त्यौथर, बाबूपुर, पैरा आदि गांव के जनसंपर्क अभियान मैं कांग्रेस प्रत्याशी ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़िए-Free Leptop Yojana :सभी छात्रों को फ्री में मिलेंगा लैपटॉप बस करना होगा ये छोटा सा काम देखे

केवल झूठ बोलते हैं भाजपा नेता और उसके प्रत्याशी: अभय

तराई अंचल क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में पहुंचे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने जनसभाओं के दौरान कहा कि भाजपा के नेता और वर्तमान सांसद हर मामले में खुला झूठ बोलते हैं, उनका झूठ पकड़ा जा चुका है, जनता को सब मालूम हो चुका है कि अपने अपने कार्यकाल में क्या-क्या किया है, अगर आप में हिम्मत है तो जनता के सामने सांसद निधि का ही हिसाब दे दीजिए, जनता इस बार अब आपकी झूठ , फरेब और लालच में नहीं आने वाली है। इन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि 26 अप्रैल को कांग्रेस का साथ दीजिए और अपनी गाड़ी कमाई का एक-एक पैसे का हिसाब कांग्रेस से लीजिएगा, इस बीच पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम गरीब बनवासी, जिले के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी चक्रधर सिंह चंदेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे , सभी ने एक स्वर से कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत के लिए वह पूरे समर्पित भाव से काम करेंगे और कांग्रेस की जीत हासिल करके ही रहेंगे।

You Might Also Like

Leave a comment