निर्जल स्थान और कम पानी वाली भूमि के लिए सबसे अच्छी इस फसल की खेती, पढ़िए इस खेती के बारे में होगा लाखो का मुनाफा।
अब हम जिस फसल की बात कर रहे हैं वह एक ऐसी फसल है की बंजर जमीन पर भी कम पानी में अच्छी और उत्पादन कर सकती है। इस फसल का नाम गन्ने की किस्म कोलक-94184 के नाम से जानी जाती है। इस फसल की खेती आपको कई गुना प्रॉफिट कमा कर दे सकती है।
कोलक-94184 गन्ना किस्म की पहचान
कोलक 93 100 गाना किस्म की पहचान की बात करें तो इसका गाना पतला रहता है और पूरी की लंबाई भी माध्यम रहती है यह एक ठोस गाना किस्म है इसका गाना गिरता नहीं है इसकी आंख चिपकी हुई और गोल अंडाकार आप कर की होती है इसकी लंबाई 15 से 20 फीट तक होती है इसकी पाती आसानी से नहीं छुट्टी पत्तियां काफी मजबूत होती हैं।
जाने कैसे की जाती है खेती
गन्ने की फसल उगाने के लिए पूरा तना न बोकर इसके 3 या 4 आंख के टुकड़े काटकर उपयोग में लायें। गन्ने ऊपरी भाग की अंकुरण 110 प्रतिशत, बीच में 41 प्रतिशत और निचले भाग में केवल 20 प्रतिशत ही होता है। 2 आंख वाला टुकड़ा सर्वोत्तम रहता है। गन्ने को उगने में करीबन 12 से 13 महीने का समय लगता है।