सस्ती दवा जो भगा देगी धान के खेत से कीटों को और पैदावार बढ़ाएगी, जानिये इस सस्ती दवा की कीमत

By Yashna Kumari

Published On:

सस्ती दवा जो भगा देगी धान के खेत से कीटों को और पैदावार बढ़ाएगी, जानिये इस सस्ती दवा की कीमत

खबर तो कमाल की है! ये दवा किसानों के बजट में भी आती है, खेत से कीटों को भगाती है और ऊपर से फसल भी बंपर पैदा करती है. अब इसकी कीमत जानने को तो आप बेताब होंगे ही. फिर तो आप यही कहेंगे कि सही समय पर सही फैसला लिया गया!

यह भी पढ़े – कोरोना जैसे वायरस को दूर रखता है यह काटे वाला गुलाबी फल, आज ही डाइट में करे शामिल, जानिए इस फल का नाम

धान की खेती करने वाले किसान

देश के अधिकांश किसान धान की खेती करते हैं. ऐसे में उनकी ये चिंता रहती है कि कहीं दीमक जैसी जमीनी कीड़े उनकी फसल को नुकसान न पहुंचा दें. क्योंकि धान की खेती करते समय खेत में काफी पानी भरा रहता है और धान की जड़ें पानी में ही रहती हैं. ऐसे में कीटों का हमला भी इन्हीं जड़ों पर होता है. जिससे किसानों को पैदावार कम होने की चिंता सताती रहती है. लेकिन आज हम यहां एक सस्ती दवा के बारे में जानेंगे. जिसे किसानों को बुवाई से पहले इस्तेमाल करनी होगी. तो चलिए जल्दी से इस दवा के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हैं कि इसे खेत में कब और कैसे डालना है.

किसानों की मदद के लिए की गई खोज

वैज्ञानिक किसानों की मदद के लिए लगातार नए-नए खोज करते रहते हैं. ताकि किसान खेती से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकें और उनका काम आसान हो सके. उसी क्रम में हाल ही में उत्तर प्रदेश के गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा एक फफूंद जनित जैविक उत्पाद तैयार किया गया है. इससे किसान मिट्टी का उपचार कर सकते हैं. जिसके बाद क्या होगा कि फसल की जड़ों में दीमक या अन्य किसी भी तरह के कीटों का कोई प्रकोप नहीं होगा. यानी मिट्टी का उपचार जरूरी है. ये हर खेती में किसानों की मदद करेगा. आइए जानते हैं कि इस दवा की कीमत क्या है और ये कहां मिलेगी.

यह भी पढ़े – किसानों की जेब नोटों की गड्डियों से भर देंगी इस फल की खेती, मार्केट में बिकता है हजार रूपये किलो, जानिए इस फसल का नाम

इस दवा का इस्तेमाल कैसे करें?

हम जिस दवा की बात कर रहे हैं वो हर किसान के बजट में समाएगी. इससे मिट्टी के उन कीटों को भगाया जा सकता है जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके लिए जब आप खेत की आखिरी जुताई करते हैं, तो एक हेक्टेयर खेत में लगभग पांच किलोग्राम बोवेरिया बेसियाना और मेथारहिजियम अनीसोप्लियाई को सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर डाल सकते हैं. इसके बाद फिर से खेत की जुताई करें और मिट्टी को पलट दें. फिर आप धान की खेती के लिए जितना पानी भरना होता है वो भरकर अपना खेत तैयार कर सकते हैं और धान की रोपाई कर सकते हैं.

अब सवाल किसानों के मन में ये होगा कि इसकी कीमत क्या है?

तो बता दें कि ये बोवेरिया बेसियाना और मेथारहिजियम अनीसोप्लियाई सिर्फ 168 रुपये में ही मिल जाती है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो ये उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान से मिलती है. आप वहां से संपर्क कर सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment