Dewas News: आबकारी विभाग ने कन्नौद में रिहायशी मकान से 69 पेटी देशी/विदेशी मदिरा जप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Dewas News: आबकारी विभाग ने कन्नौद में रिहायशी मकान से 69 पेटी देशी/विदेशी मदिरा जप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास :- जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी दल ने कन्नौद में मुखबिर सूचना पर एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 69 पेटी कुल 672 बल्क लीटर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं बीयर बरामद कर मौके से मेहताब सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: सहकारी समितियों द्वारा गेंहू उपार्जन का कार्य हुआ प्रारम्भ किसान बुक कर सकते हैं अपने स्लॉट

कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 02 लाख 46 हजार 500 रुपए है।कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, डी पी सिंह, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी, नितिन सोनी, भगत परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

You Might Also Like

Leave a comment