Dewas News: अमलतास अस्पताल द्वारा शहर को तीन नई बड़ी सौगात

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Dewas News: अमलतास अस्पताल द्वारा शहर को तीन नई बड़ी सौगात

Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास :- अमलतास अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों को तीन बड़ी सौगात दी गई है | जिसमे मुख्य अथिति श्री ऋषव गुप्ता देवास कलेक्टर द्वारा अत्याधुनिक तकनिकी से भरपूर एमआरआई मशीन का शुभारम्भ किया गया जिससे अब शरीर के भीतरी सूक्ष्म अंगो की तस्वीरों का विस्तृत विवरण से बीमारीयों का पता लगाना आसान होगा एवं निजी अस्पतालों में जो एमआरआई की जाँच की लागत है उनसे आधे एवं किफायती दरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी|

यह भी पढ़िए :- Panna: हाईकोर्ट से रोक के बावजूद चल रही अवैध क्रेशर व उत्खनन अंधाधुंध ब्लास्टिंग से पानी की टंकी क्षतिग्रस्त, घरों में पड़ रही दरारें लोग भयभीत

दूसरी बड़ी सौगात संस्थान में काम करने वाली उन माताओं के लिए झूला घर का उद्घाटन किया गया जिनके छोटे बच्चे हैं। ये माताएं अपने छोटे बच्चे को झूला घर में छोड़ सकती हैं और बिना तनाव के अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं, उनके बच्चों की देखभाल झूला घर के कर्मचारी करेंगे। इस कल्याणकारी पहल की सभी ने सराहना की एवं तीसरा महत्वपूर्ण बिंदु कलेक्टर एव ज़िला निर्वाचन अधिकारी के आह्वान पर मतदान दिवस पर वोट डालकर आये मतदाता द्वारा अपनी ऊँगली पर स्याही का निशान दिखाने पर अमलतास अस्पताल द्वारा निशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया जायेगा साथ ही अमलतास ग्रुप की विभिन्न संस्था जैसे वाटर पार्क एवं होटल पर भी भारी छुट दी जाएगी |

यह भी पढ़िए :- Dewas News: आबकारी विभाग ने सोनकच्‍छ और देवास में कार्यवाही कर 04 प्रकरण किये दर्ज

इस मोके पर कलेक्टर द्वारा शुभकामनाएं दी | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि के बेहतर एवं विश्वस्तरीय सेवा के लिए अमलतास प्रतिबद्ध है प्राइवेट अस्पताल में एमआरआई की जांच कराना बहुत महंगा होता है. अब अमलतास अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा आसानी से मिल जाएगी | इस अवसर पर कुलपति अमलतास विश्वविद्यालय डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े डीन डॉ. ए.के.पिठवा, निदेशक डॉ.प्रशांत, रेडियोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ.एन.के.मित्तल , स्पेशल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. भारती लाहोरिया एवं सभी पत्रकार बंधू उपस्थित थे |

You Might Also Like

Leave a comment