Dhar News : दर्दनाक हादसा यात्र‍ियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 1 की मौत, 30 से अधिक घायल

Dhar News : दर्दनाक हादसा यात्र‍ियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 1 की मौत, 30 से अधिक घायल इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राजगढ़ के समीप ग्राम फुलगावड़ी में धार से कुक्षी जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगो की मौत और 30 से 35 यात्री घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों को सरदारपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र भेजा गया है। हादसे की सूचना पर कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार‍ सिंह भी मौके पर पहुंचे है।

यह भी पढ़िए-बकरी पालन योजना : बकरी पालन के लिए मिलेंगा 50 लाख तक का लोन प्रोसेस भी कम देखे डिटेल

जानकारी के अनुसार धार से कुक्षी जा रही यात्री बस एमपी-13 जीए-2052 राजगढ़ के समीप ग्राम फुलगावड़ी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो वहीं 30 से अधिक यात्री घायल हो गए है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्‍थानीय अस्‍पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार जिला चिकित्‍सालय रैफर किया है। हादसे की सूचना पर जिला अस्‍पताल से भी एक डॉक्‍टरों की टीम राजगढ़ के लिए रवाना की गई है।

7 माह की मासूम घायल : बस हादसे में 7 माह की मासूम ह‍िमायु पिता रामू मेड़ा को भी सिर में गंभीर चोट आई है जिसे राजगढ़ से धार जिला चिकित्‍सालय रैफर किया गया। हादसे में घायल दिव्‍या मेड़ा ने बताया कि बस फुलगावड़ी के समीप उतार में अचानक से पलट गई। हादसे के वक्‍त 7 माह की मासूम उसकी गोद में थी जिसे सिर में गंभीर चोटे आई है।

यह भी पढ़िए-India Post Office Recruitment: 10 वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती बिना परीक्षा दिए होगा चयन देखे डिटेल

विधायक ग्रेवाल सहित कलेक्‍टर-एसपी भी पहुंचे : हादसे की सूचना पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी सिवील अस्पताल पहुंचे और घायलो से चर्चा कर एसडीएम मेघा पंवार को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। धार जाते वक्‍त दोनों अधिकारियों ने घटनास्‍थल का निरीक्षण भी किया।
पूर्व में भी हो चुके है,हादसे एक वर्ष पुर्व भी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद से सरदारपुर के बीच आधा दर्जन सडक हादसो मे 20 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। अब एक बार फिर एक वर्ष बाद हुये इस दर्दनाक हादसे ने पुराने जख्मो को ताजा कर दिया। फोरलेन पर वैसे मार्ग कई स्थानो से उखड चुका है, लेकीन इसकी मरम्मत की और जवाबदार ध्यान तक नही दे पा रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment