संसार अनूठा ये फल, जिसके सेवन बुढ़ापा 100 की स्पीड से भागेगा कोसो दूर, ड्रोन से होती है इसके खेती की देखरेख

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
संसार अनूठा ये फल, जिसके सेवन बुढ़ापा 100 की स्पीड से भागेगा कोसो दूर, ड्रोन से होती है इसके खेती की देखरेख

Durian का फल विदेशों में खूब पाया जाता है. ये एक ऐसा फल है जिसकी खेती भारत में भी की जा सकती है और मुनाफा भी काफी अच्छा कमाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़िए :- एक बार के खर्चे में 30 साल एक 1 एकड़ से कमाई होगी 250 करोड़ खेती से इतना फायदा कैसे जानकर हैरान हो जाओगे आप

खेती और मुनाफा

Durian की खेती बीजों से की जाती है, वैसे ही जैसे आम के पेड़ लगाए जाते हैं. इसकी मांग मार्केट में काफी ज्यादा है और इसकी कीमत भी बहुत अच्छी मिलती है. एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 8500 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. इसकी खेती करके आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

फायदे हैं ढेर सारे

Durian में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करती है. साथ ही इसमें थियामिन नामक तत्व भी पाया जाता है जो बुजुर्गों की भूख बढ़ाने में और उनकी सेहत को बेहतर बनाने में कारगर है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में कैंसर पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं. इसके अलावा durian खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

यह भी पढ़िए :- छोटी है पर 3 लाख में Creta के सामने आज भी रोड़ा बनकर डटी है Maruti की बसंती फीचर्स के मामले में है जबरदस्त

स्वाद भी लाजवाब

बहुत से लोग durian को इसकी ऊंची कीमत के चलते नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन जो लोग खाते हैं वो इसके स्वाद के दीवाने हो जाते हैं. इसकी खास बात ये है कि आप इसका जूस भी बनाकर पी सकते हैं. इसकी खेती करके आप ना सिर्फ अच्छी कमाई कर सकते हैं बल्कि खुद भी इस स्वादिष्ट और गुणकारी फल का मजा ले सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment