मोटी कमाई के लिए करे इलायची की खेती कम समय में बन जाओंगे मालामाल लागत भी कम देखे पूरी डिटेल इलायची (Cardamom) मसालों में खास जगह रखती है और इसकी बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. इसकी कम पैदावार और आयात-निर्यात में लगने वाली लागत की वजह से इलायची की कीमत काफी ज्यादा होती है. अगर आप किसान हैं तो इलायची की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इलायची की खेती कैसे की जाती है.
Table of Contents
यह भी पढ़िए-KTM की कमर तोड़ देंगी Yamaha की कंटाप बाइक दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत
इलायची की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु और मिट्टी
इलायची की खेती के लिए ऐसी जलवायु और मिट्टी का चुनाव करना चाहिए जहां 10 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान पाया जाता हो. वहीं, काली मिट्टी (Black Soil) को इलायची की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसके अलावा बलुई मटियार (Loamy Soil) और लाल मिट्टी (Laterite Soil) में भी इसकी खेती की जा सकती है. अगर आपके पास ऐसी जमीन नहीं है, तो अच्छी जल निकास वाली काली मिट्टी में भी इसकी खेती की जा सकती है.
कुल मिलाकर, इलायची की अच्छी पैदावार के लिए उपयुक्त वातावरण होना चाहिए. बलुई मटियार मिट्टी को इलायची की खेती के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन लाल मिट्टी और काली मिट्टी के मुकाबले इसकी उपज कम हो सकती है.
इलायची की खेती का सही समय
इलायची की खेती के लिए मार्च से जून का महीना उपयुक्त माना जाता है. लेकिन जुलाई के महीने में इसकी खेती खेत में लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इस दौरान बारिश होने की वजह से सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है. वहीं, ज्यादा धूप इसकी फसल को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए ज्यादा छायादार जगह का चुनाव करें.
यह भी पढ़िए-R15 को मिटटी चटा देंगा Hero Hunk का कतई जहर लुक तगड़े माइलेज के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
इलायची की खेती से कितना मुनाफा
इलायची की खेती से होने वाली कमाई की बात करें, तो एक हेक्टेयर में लगभग 135 से 150 किलोग्राम इलायची का उत्पादन होता है. इलायची को सुखाने के बाद किसान उससे दान निकालते हैं, जिससे इलायची प्राप्त होती है. 1 किलो इलायची की कीमत लगभग 2000 रुपये होती है. इस तरह से इलायची की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.