इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई, कम लागत में खेती कर बन जायेंगे लाखो रुपये के मालिक

By Jitendra Deshmukh

Published On:

इस पेड़ की खेती से होगी तगड़ी कमाई, कम लागत में खेती कर बन जायेंगे लाखो रुपये के मालिक

अगर आप भी खेती करके पैसे कमाना चाहते है तो इस पेड़ की खेती करके कमा सकते है। आपको बतादे कुछ पेड़ लगाकर आप लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं? बतादे पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनकी खेती करना भी आमदनी का एक शानदार ज़रिया हो सकता है. उन्हीं में से एक है सुपारी का पेड़. इसकी खेती करके कई लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसकी एक खास बात ये है कि इसकी खेती में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है। चलिए जानते है इस पेड़ की खेती के बारे में।

भारत की सबसे महंगी जड़ी बूटी जिसके सेवन से कई तरह की बड़ी से बड़ी बीमारी होती है जायब, 70 की उम्र में भी रहेगी 30 साल वाली ताकत, जाने नाम इस जड़ी का

सुपारी की खेती

भारत दुनिया में सुपारी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. सुपारी का इस्तेमाल पान-मसाला बनाने, धार्मिक कार्यों में और पूजा-पाठ में किया जाता है. इसकी खेती से होने वाले मुनाफे की एक वजह ये भी है कि सुपारी की अच्छी खासी कीमत मिलती है. इसलिए इसमें घाटा होने का रिस्क कम होता है। साथ ही, एक बार पेड़ लगाने के बाद सालों तक आमदनी होती रहती है. तो चलिए अब जानते हैं सुपारी की खेती कैसे की जाती है और इससे कितनी कमाई हो सकती है।

चलता-फिरता ATM कहलाती है इस नस्ल की बकरी, पालने में भी नहीं करना पड़ेगा फालतू की झंझट का सामना, गरीबों के लिए मानी जाती है वरदान

सुपारी की खेती कैसे करें?

फसल या पेड़ की अच्छी पैदावार के लिए ज़रूरी है कि मिट्टी, पानी और खाद का सही इस्तेमाल किया जाए. सुपारी की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन इसकी बेहतर पैदावार के लिए दोमट मिट्टी (लोअमी क्ले सोइल) ज़्यादा उपयुक्त मानी जाती है। सुपारी की खेती शुरू करने का सबसे अच्छा समय जुलाई का महीना माना जाता है. इसकी खेती के लिए बीजों को पहले सीड बेड में लगाकर पौधे तैयार किए जाते हैं. फिर इन तैयार पौधों को खेत में रोपा जाता है. ध्यान रखें कि खेत में पानी का निकास अच्छा होना चाहिए. इसके लिए आप छोटी-छोटी नालियां बना सकते हैं. बता दें कि सुपारी का पेड़ करीब 8 साल बाद फल देना शुरू कर देता है. ये पेड़ देखने में नारियल के पेड़ जितना लंबा होता है।

सुपारी की खेती से कितनी होगी कमाई

सुपारी की खेती में मुनाफा ही मुनाफा है. इसकी वजह ये है कि बाजार में सुपारी की अच्छी कीमत मिलती है और फिलहाल इसकी खेती करने वाले लोग भी कम हैं. सुपारी की बिक्री की बात करें तो ये 400 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति किलो तक बिकती है। सुपारी की खेती करके लाखो रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है।

You Might Also Like

Leave a comment