इस पौधे की खेती कर किसानो को होगा तगड़ा मुनाफा सिर्फ बीज ही बिकते है 800 रुपए किलों, जानिये पूरी प्रोसेस अगर आप किसान है और खेती के माध्यम से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती कर आप भी कुछ ही समय में लाखों के मालिक बन सकते है इस पौधें का नाम चीया है इसके बेहतरीन फायदों के कारण लोग बाजार में इसकी काफी तेजी से डिमांड कर रहे है इसलिए आप इस पौधें की खेती कर काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है और अपनी जीवनशैली में अच्छे परिवर्तन ला सकते है।
किसानो को लखपति बना देंगा यह खास फल, एक बार खेती कर पैसो से भर जायेंगी तिजोरी
इस प्रोसेस से करें चीया की खेती
इस पौधें की खेती करने के लिए इसके बीजों के अधिक उत्पादन के लिए खेत को ठीक तरह से तैयार करना उपयुक्त होता है। इसके लिए खेत की सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल या कल्टीवेटर की मदद से 2 से 3 बार गहरी जुताई करें उसके बाद खेत में रोटोवेटर से 1 से 2 बार जुताई करके खेत की मिट्टी भुरभुरा कर देते है इसके बाद खेत में पाटा लगाकर मिट्टी को समतल करना होता है चिया के बीजों की रोपाई के लिए अक्टूबर से नवंबर का महीना सबसे अच्छा होता है इस समय आपकी फसल काफी अच्छी विकसित हो सकेगी।
किसानों की होगी बम्पर कमाई
चीया के अनेकों फायदों के कारण लोग इससे खरीदना काफी पसंद करते है इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाये जाते है इसमें कोलेस्ट्रॉल कम करने की क्षमता होती है। ये फाइबर से भरपूर होता है जिससे हमारी पाचन क्षमता बढ़ती है वजन कम करने के लिए इसे एक बेहतरीन बीज की कैटेगरी में शामिल किया गया है। साथ ही हड्डियों को मजबूत बनाने, हार्ट को हेल्दी रखने में भी चिया सीड्स के फायदे होते हैं बाजार में इसके बीजों की कीमत 800 रुपए किलों है जिससे किसान इसकी खेती कर बम्पर मुनाफा कमा सकते है।