इलेक्ट्रिक बाजार में सबका इंजन टाइट! क्युकी आ रही कम कीमत MG की झक्कास Cloud EV लाजवाब लुक और 1 नंबर फीचर्स

एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV की टेस्टिंग शुरू कर दी है. टेस्टिंग से ये साफ हो गया है कि कंपनी इसे सितंबर तक लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसका पेटेंट भी करा लिया है. ये भारतीय बाजार में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. MG ZS EV और कॉस्मेट EV पहले से ही भारतीय बाजार में बिक रही हैं. अब Autocar की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी. बता दें कि MG और JWS ग्रुप के बीच पार्टनरशिप है. दोनों कंपनियां मिलकर हर 3 से 6 महीने में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी.

यह भी पढ़िए :- Mahindra ने पेश किया इस आलिशान SUV का नया अवतार लग्जरी लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स मात्र इतनी कीमत में

MG Cloud EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications of MG Cloud EV)

डिजाइन की बात करें तो MG Cloud EV में पॉलीगोनल हेडलैंप हाउसिंग के साथ ऑटोमैटिक LED लाइट्स, टॉप पर फुल-वाइड LED लाइट स्ट्रिप और जालीदार ग्रिल देखने को मिलेगी. ये सब मिलकर इसे आकर्षक लुक दे रहे हैं. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें ब्लैक कलर्ड बी और सी पिलर, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन रियर व्यू मिरर, 18 इंच के फेरिस-शेप्ड अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल हैं. इसका व्हीलबेस 2,700mm का है, जो सभी यात्रियों के लिए पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम के साथ आता है.

Cloud EV का केबिन सॉफ्ट टच इंटीरियर और एर्गोनॉमिक सिंथेटिक लेदर सीट्स, 135 डिग्री के बैकरेस्ट रिक्लाइन के साथ सोफा मोड, बड़े TFT इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है. इसके साथ ही कंपनी इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी देगी. इसमें 606 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. साथ ही, इस लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लैंप्स, रियर डिफॉगर और पावर्ड टेलगेट दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए :- Maruti की लेजेंड्री कार Swift दिखेगी नए अवतार में प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेंगा तगड़ा माइलेज

सुरक्षा के लिए इसमें मल्टी एयरबैग्स के साथ ADAS और 360 डिग्री कैमरा भी होगा. ये इलेक्ट्रिक कार 2 पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ लॉन्च की जा सकती है. इसमें 37.9kWh और 50.6kWh बैटरी ऑप्शन होंगे. 37.9kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 360 किमी की रेंज प्रदान करेगा और 50.6kWh पैक 460 किमी की रेंज प्रदान करेगा. पहले कुछ रिपोर्ट्स थीं जिनके अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV, महिंद्रा XUV400 जैसे मॉडलों से होगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment