मरे हुए पौधो में जान डाल देगी ये फ्री-फुकट वाली खाद जान ले कैसे बनाये और उपयोग

By Ankush Barskar

Published On:

मरे हुए पौधो में जान डाल देगी ये फ्री-फुकट वाली खाद जान ले कैसे बनाये और उपयोग

आजकल बाजार में कई तरह के महंगे खाद मिलते हैं. लेकिन कुछ खाद ऐसे भी हैं जो आपको बिल्कुल मुफ्त में मिल जाते हैं. इन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पौधों से फूल, फल और सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये खाद कौन सी है और किन पौधों में इसका इस्तेमाल करना चाहिए और किनमें नहीं.

धरती सबसे दिमागदार ये फल, खोपड़ी की नस-नस खोल देगा 2 साल में एक बार देता है दर्शन कर देगा बीमारियों की छुट्टी

इस लिक्विड खाद का नाम क्या है?

हम जिस खाद की बात कर रहे हैं, वो आपको आसानी से मुफ्त में मिल जाएगी. इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस और नाइट्रोजन जैसे कई पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं छाछ की. मिठाई बनाते समय हलवाई दूध को फाड़ देते हैं और बचा हुआ तरल पदार्थ फेंक देते हैं. आप इसे उनसे मुफ्त में ले सकते हैं. ये आपके घर में भी मिल सकता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल पीने के लिए भी किया जाता है. आइए अब जानते हैं कि आप किन पौधों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और किनमें नहीं.

मटन से भी कई गुना ताकवर है ये अनोखा फल, बहुत सी बीमारियों को करेंगा छूमंतर जाने इसके बारे में

किन पौधों में न करें इसका इस्तेमाल

छाछ कई पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है. मसलन, ये तुलसी के पौधे, टमाटर, सब्जियों, अपराजिता जैसे फूलों के लिए लाभदायक है. लेकिन इसका इस्तेमाल रसीले पौधों (succulents) और घर के अंदर लगे पौधों (indoor plants) में नहीं किया जाता है. यानी कि आप रसीले पौधों और घर के अंदर लगे पौधों में इसका इस्तेमाल न करें. बाकी फूलों और फलदार पौधों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधा छाछ लेकर उतना ही यानी आधा पानी इसमें मिलाना है और फिर इस घोल को पौधों की मिट्टी में डाल कर इस्तेमाल करना है.

Leave a comment