फ्री में मिलती है यह शक्तिशाली खाद, पौधों में फूंक देती है जान

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

बाजार में कई तरह के महंगे खाद उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ खाद आपके लिए बिल्कुल मुफ्त में भी मिल जाते हैं। जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल करके पौधे से फूल, फल और सब्जी ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह कौन सा खाद है और किन पौधों में इसे इस्तेमाल करना चाहिए और किनमें नहीं।

विश्व का सबसे पहला और ताकतवर ड्राई फ्रूट जिसके आगे बादाम काजू फेल, जितनी जल्दी हो सके कीजिये अपनी डाइट में शामिल, जाने इस ड्राई का नाम

यह तरल खाद है जिसका नाम है छाछ

जिस खाद की हम बात कर रहे हैं, वह आपको बिल्कुल मुफ्त में आसानी से मिल जाएगा। इस खाद में कैल्शियम, पोटैशियम फॉस्फोरस और नाइट्रोजन जैसे कई पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं छाछ की। मिठाई बनाते समय मिठाई वाले दूध फटने के बाद बचे हुए तरल पदार्थ को फेंक देते हैं। आप इसे उनसे मुफ्त में ले सकते हैं। यह आपके घर में भी हो सकता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल खाने के लिए भी किया जाता है। आइए जानते हैं कि आप इसे किन पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं और किनमें नहीं। क्योंकि यह कई पौधों के लिए हानिकारक भी होता है।

इन पौधों में न करें इस खाद का इस्तेमाल

छाछ बहुत से पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है। जैसे तुलसी के पौधे, टमाटर, सब्जी, अपराजिता जैसे फूलों के लिए यह फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल रसीले पौधों और इनडोर पौधों में नहीं किया जाता है। यानी आपको इसे सिर्फ रसीले पौधों और इनडोर में ही इस्तेमाल नहीं करना है। बाकी आप इसे फूल वाले और फल वाले पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको आधा छाछ लेना है और उसमें उतना ही यानी आधा पानी मिलाकर पौधों की मिट्टी में डालकर इस्तेमाल करना है।

You Might Also Like

Leave a comment