बुढ़ापे को देगा करारी शिकश्त ये फल, जवानी को देगा आमंत्रण लाल हीरे के नाम से जानी जाती है खेती देखे फल के फायदे

आज हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद ही कमाल का फल, जिसे कहते हैं GAC सुपरफ्रूट. ये फल किसी खज़ाने से कम नहीं है. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़िए :- लड़की ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया धमाकेदार डांस करण जौहर देखते ही रह गए आप भी देखते ही रह जाओंगे

GAC सुपरफ्रूट के बीजों के फायदे (Benefits of GAC Superfruit Seeds)

GAC सुपरफ्रूट के बीजों के तो कहने ही क्या! ये हमारे शरीर को कई तरह से निरोग रखने में मदद करते हैं. इन बीजों में पाया जाने वाला पौधों का लाइकोपीन (Plant Lycopene) एंटी-एजिंग, टैनिंग, मुंहासे, रूखी त्वचा, बालों का झड़ना और त्वचा पर होने वाली छोटी गांठों को रोकने में काफी मदद करता है. इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल और सुरक्षा में भी किया जाता है. इससे त्वचा गुलाबी, जवां और चिकनी बनी रहती है.

GAC सुपरफ्रूट की खेती कैसे की जाती है? (How is GAC Superfruit Cultivated?)

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना फायदेमंद फल आखिर उगाया कैसे जाता है? तो GAC सुपरफ्रूट की खेती इसके बीजों से ही की जाती है. सबसे पहले इसकी पौध तैयार की जाती है और फिर उसे खेत में लगाया जाता है. इस फल को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 3 साल का समय लग जाता है.

यह भी पढ़िए :- जमीन के अंदर के शक्तिशाली गुण खींचकर यह सब्जी बनाती है बूढ़े को जवान कर लिया सेवन तो कभी नहीं होगी खून की कमी देखे इसकी फायदेमंद खेती

कमाई का जरिया भी है GAC सुपरफ्रूट (Earnings)

GAC सुपरफ्रूट की कीमत की बात करें तो बाजार में आपको ये 800 रुपये किलो के आसपास मिल जाएगा. साथ ही आपको ये भी जानकर खुशी होगी कि बाजार में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. लोग इसे खाने में भी काफी पसंद करते हैं. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है. एक अनुमान के मुताबिक इसकी खेती से 50 से 70 हज़ार रुपये तक की मासिक कमाई हो सकती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment