क्या आपने कभी जीएसी सुपरफ्रूट के बारे में सुना है? यह एक अनोखा फल है जो भारत में आसानी से नहीं मिलता। इस सुपरफ्रूट में वो सारी खूबियां हैं जो आप अपनी सेहत और खूबसूरती के लिए ढूंढ रहे हैं। तो चलिए आज जीएसी सुपरफ्रूट के फायदों, इसकी खेती करने के तरीके और इससे होने वाली कमाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़िए :- Maruti के अंचर-पंचर ढीले कर देगी Tata की बैटरी वाली गाडी ब्रांडेड फीचर्स में 420 km तक बिना भोजन चलेगी भुरर्र…
जीएसी सुपरफ्रूट के फायदे
जीएसी सुपरफ्रूट ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में लाइकोपीन पाया जाता है। लाइकोपीन एक एंटीऑक्सिडेंट है जो हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है। यह त्वचा की उम्र बढ़ने के साथ होने वाले दाग-धब्बों, झुर्रियों, मुंहासों और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है। इतना ही नहीं, जीएसी सुपरफ्रूट त्वचा की देखभाल और सुरक्षा में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके सेवन से त्वचा गुलाबी, जवां और कोमल बनी रहती है।
जीएसी सुपरफ्रूट की खेती कैसे करें?
अगर आप जीएसी सुपरफ्रूट की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बीजों की जरूरत होगी। इसके बाद खेत की अच्छी तरह से सफाई करके उसमें बीजों को रोपण किया जाता है। बीजों को बोने से पहले उन्हें उपचारित करना भी जरूरी होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जीएसी का फल पकने में कम से कम 3 साल का समय लेता है।
यह भी पढ़िए :- पिंक सिटी से भी ज्यादा गुलाबी और सुन्दर सब्जी की करे खेती तगड़े रेट में डिमांड इतनी की घर तक लेने पहुँचते है व्यापारी
जीएसी सुपरफ्रूट की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?
जीएसी सुपरफ्रूट की खेती एक मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। इसकी वजह है इसकी मार्केट में ऊंची कीमत। बाजार में जीएसी सुपरफ्रूट 500 से 600 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकता है। आप एक से दो एकड़ खेत में इसकी खेती करके हर महीने 50 से 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।