आजकल जमीन न होने की वजह से खेती करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जमाना बदल रहा है और खेती के नए तरीके आ रहे हैं. छत पर खेती (Terrace Farming) उसी का एक उदाहरण है. कई युवा इस तरह की खेती करके अच्छा कमा रहे हैं. कर्नाटक के किसान अपने घरों की छतों पर अनोखी खेती करके सुर्खियों में हैं.
iPhone का काम तमाम कर देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन झक्कास कैमरे के साथ तगड़ी बैटरी
छत पर खेती करके कमाई कर रहे हैं कई लोग
इसी तरह कर्नाटक के उडुपी में रहने वाले किसान जोसेफ लोबो भी ऐसी ही खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने 1200 वर्ग फीट की छत पर बने बगीचे में जापान के मीयाजाकी आम (Japanese Miyazaki Mango) लगाए हैं. वैसे तो उनकी छत पर कई पेड़-पौधे लगे हैं. लेकिन लग्जरी फल मीयाजाकी आम चर्चा का विषय बना हुआ है.
Apache की गर्मी निकाल देंगी Yamaha की जबरदस्त बाइक झन्नाट इंजन के साथ धाकड़ फीचर्स
लाखों में बिकता है ये आम
जापान का मीयाजाकी आम अपने औषधीय गुणों और मिठास की वजह से महंगा बिकता है. ये एक आम करीब दस हजार रुपये में बिकता है. वहीं डेढ़ से तीन लाख रुपये प्रति किलो के भाव में ये आम बिकता है. कर्नाटक के इस किसान ने साल 2023 में मीयाजाकी आम के पेड़ लगाए थे.
पहले साल नहीं मिली सफलता
पहले साल खराब मौसम की वजह से आम की फसल खराब हो गई थी. लेकिन इसके बाद भी लोबो ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करके आखिरकार मीयाजाकी आम उगाने में सफलता हासिल की. लोबो की छत पर लग्जरी मीयाजाकी आम के साथ-साथ वो ब्राज़ीलियन चेरी, शंकरपुरा चमेली, बीज रहित नींबू, सफेद जावा प्लम जैसे महंगे फलों से भी कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही खजूर, काली मिर्च, रुद्राक्ष, कपूर, केले जैसे कई औषधीय पौधे भी लगाए हैं.