इस खास पौधे की कर ली खेती तो करोडो में होगी कमाई औषधीय गुणों से भी भरपूर जाने जानकारी

By Karan Sharma

Published On:

इस खास पौधे की कर ली खेती तो करोडो में होगी कमाई औषधीय गुणों से भी भरपूर जाने जानकारी

खरीफ की फसल कटने के बाद खेत कुछ समय के लिए खाली रह जाते हैं. इस दौरान कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों की खेती की जा सकती है. इसी क्रम में कई किसान Gladiolus जैसे आकर्षक फूलों की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्यों में फूलों की खेती के लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

कम जगह में करे इस खास फसल की खेती देश–विदेशों में है बहुत डिमांड लाखो का होगा मुनाफा

खूबसूरती बढ़ाने के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर

ग्लेडियोलस के फूल कट फ्लावर, क्यारियों, बॉर्डर, गार्डन और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. साथ ही, कई तरह की दवाइयां बनाने में भी इस फूल का इस्तेमाल होता है. बाजार में इस फूल की अच्छी डिमांड रहती है. गर्म जलवायु इसकी खेती के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है.

युवाओ की धड़कने बढ़ा देंगी Yamaha की किलर लुक बाइक धुआँधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी डिमांड

ज्यादातर किसान इस फूल के नाम से अच्छी तरह वाकिफ नहीं होते हैं. ऐसे में उन्हें शंका रहती है कि इससे अच्छी कमाई हो पाएगी या नहीं. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार सहित कई बड़े होटलों में सजावट के लिए इन फूलों की मांग रहती है. बाजार में इनकी कीमतें भी अच्छी रहती हैं. ऐसे में इस फूल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. कम समय में ज्यादा कमाई किसान कर सकते हैं.

कब करें कटाई?

ग्लेडियोलस की खेती में फूलों की कटाई किस्मों पर निर्भर करती है. जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में लगभग 60-65 दिनों बाद, मध्यम किस्मों में लगभग 80-85 दिनों बाद और देर से तैयार होने वाली किस्मों में लगभग 100-110 दिनों बाद फूल खिलना शुरू हो जाते हैं. ज्यादातर किसान इसी आधार पर फूलों की कटाई शुरू कर देते हैं. कई जगहों पर बाजार से खेत की दूरी के हिसाब से भी इस फूल की कटाई की जाती है.

औषधीय गुणों से भी भरपूर

ग्लेडियोलस के फूल अपने आप में औषधीय गुणों के लिए भी जाने जाते हैं. इसमें कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ग्लेडियोलस के फूल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. यह फूल ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है और डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसके साथ ही ग्लेडियोलस के फूल में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी6 और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं. इन गुणों के कारण इसका इस्तेमाल औषधीय रूप से किया जाता है और विभिन्न रोगों के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

उपयुक्त मिट्टी और जलवायु

ग्लेडियोलस की खेती के लिए अच्छी क्वालिटी की मिट्टी और जलवायु का चयन जरूरी है. यह फूल ज्यादा खुले और धूप वाले स्थानों में अच्छा लगता है, लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी इसकी खेती के लिए उपयुक्त नहीं होती है. इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर शादियों या अन्य शुभ मौकों पर किया जाता है.

ग्लेडियोलस की खेती के लिए मिट्टी को भी अच्छी तरह तैयार करना जरूरी होता है. उपजाऊ मिट्टी में यह फूल अच्छा खिलता है और अच्छी पैदावार देता है. ज्यादा नमी वाली मिट्टी में इसकी खेती हानिकारक है, इसलिए इससे बचना चाहिए.

Leave a comment