Guna Election Result 2024: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया या राव यदुवेंद्र सिंह, कौन है आगे? यहा जानें मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यदुवेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है। राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए यह चुनाव बेहद अहम है। 2019 में उन्हें इसी सीट पर केपी यादव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार वह जीत हासिल कर फिर से गुना सांसद बनना चाहते हैं।
ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरे क्षेत्र में दबदबा है, लेकिन पिछले चुनाव की हार यहां की लड़ाई रोचक बना देती है। खास बात यह है कि इस बार सिंधिया पाला बदलकर मैदान में उतरे हैं और मौजूदा सांसद केपी यादव उनके लिए प्रचार कर रहे हैं।
गुना लोकसभा सीट में पहला चुनाव 1952 में हुआ था और वीजी देशपांडे सांसद बने थे। इसके बाद से सिंधिया घराने का ही दबदबा रहा है। पहले विजय राजे सिंधिया फिर माधवराव सिंधिया और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया 85500 वोट से अभी आगे है