इस तरीके से करे हल्दी की खेती कम समय में बन जाओंगे लाखो के मालिक देखे पूरी डिटेल आज के समय खेती के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है. नई-नई तकनीकों और उन्नत किस्मों के बीजों की मदद से अब खेती करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. साथ ही इससे होने वाली पैदावार भी बेहतर हो रही है. यही वजह है कि आजकल कई युवा किसान खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. अगर आपकी भी खेती में रुचि है, तो आज हम आपको हल्दी की कुछ उन्नत किस्मों की जानकारी देने जा रहे हैं. इन किस्मों की खेती करके आप अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
यह भी पढ़िए-तगड़ी कमाई के लिए करे काली मूली की खेती कम लागत में होता है तगड़ा मुनाफा देखे डिटेल
हल्दी की उन्नत किस्में
हल्दी की कुछ उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं:
- मिट्टापुर
- राजेन्द्र सोनिया सुगंधम
- सुदर्शन
- राशिम और
- मेघा हल्दी-1
हल्दी की खेती कैसे करें?
अगर आप भी उन्नत किस्मों की हल्दी की खेती करके अधिक उत्पादन लेना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सबसे पहले तो हल्दी की खेती के लिए दोमट या फिर काली मिट्टी वाली जमीन उपयुक्त होती है. ऐसी जमीन में हल्दी की अच्छी पैदावार होती है. बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई कर दें. इससे भी आपको अच्छी पैदावार मिल सकती है. वहीं, हल्दी की खेती के लिए गर्म और आद्र्र जलवायु वाले इलाके ज्यादा उपयुक्त माने जाते हैं, जहाँ अच्छी बारिश होती हो.
यह भी पढ़िए-Ration Card : राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी इन लोगो को मिलेंगा फ्री राशन
हल्दी की खेती से कितना मुनाफा होगा?
अगर आप भी हल्दी की खेती से होने वाली कमाई और पैदावार के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि हल्दी की बुवाई के करीब 8 से 9 महीने बाद ही फसल तैयार हो जाती है. एक हेक्टेयर खेत में इसकी पैदावार 30 से 40 टन तक हो सकती है. अगर आप इसे थोक भाव पर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेचते हैं, तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.