Harda/संवाददाता मदन गौर :- भारतीय किसान संघ जिला हरदा के द्वारा मूंग खरीदी की मात्रा को 16क्विंटल हेक्टेयर की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के द्वतीय दिवस के उपलक्ष्य में हरदा तहसील के द्वारा प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के द्वितीय दिवस में धरनास्थल पर सरकार की सद्बुद्धि हेतु सद्बुद्धि यज्ञ किया गया,सरकार को सद्बुद्धि मिले और शीघ्रता से भा, कि संघ की मांग को माना जावे।
यह भी पढ़िए:- Dewas: कोतवाली पुलिस ने देर रात प्रभावी कार्रवाई कर कुणाल बैरागी हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
कार्यक्रम में देवास जिले से राहुल जी जाट द्वारा ट्रैक्टर लेकर महिला शक्ति को लेकर आंदोलन में पधारे और समर्थन दिया। साथ ही प्रांतीय सदस्य नरेंद्र दोगने,जिला उपाध्यक्ष विनोद पाटिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज किसानों को प्रतिवर्ष अपनी मांगों को लेकर आंदोलन क्यों करना पड़ता है ये सोचने का विषय है एक तरफ सरकार कहती हैं हम किसानों की सरकार है तो फिर किसान को बार बार अपनी मांगों को लेकर क्यों आंदोलन करना पड़ता है.
यह भी पढ़िए :- Harda: जिले एवं मध्यप्रदेश के 32 मूंग उत्पादक जिलों के किसानो की आवाज बन कर विधानसभा पहुंचे टिमरनी विधायक अभिजीत शाह
सर्वविदित है मूंग 6 बोरी प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन होता है और पहले से भी यही नियम चल रहा था,तो फिर उस मात्रा के साथ छेड़ छाड़ करना ये किसान हितैषी नहीं होने का सबूत दिया है। आज के धरनाप्रदर्शन कार्यक्रम में कन्नौद जिले के जिलाध्यक्ष रामनिवास खेरापा , हरिओम गुर्जर,तहसील अध्यक्ष कन्नौद,एवं तहसील मंत्री कपिल जी माल्या ,राजेश जी जाट भी कार्यक्रम में पधारे और समर्थन दिया।कार्यक्रम का संचालन जिला सहमंत्री बालक दास छापरे द्वारा किया गया।