Harda: दलित समुदाय के मजदुर द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में संगठन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
Harda: दलित समुदाय के मजदुर द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में संगठन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

Harda/संवाददाता मदन गौर: हरदा जिले के टिमरनी निवासी दलित समुदाय के मजदुर बलराम ढोके की सल्फास खा कर आत्महत्या करने के मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्य मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास कर रहे भीम आर्मी, जयस एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें प्रशासन द्वारा जेल भेजे जाने की निंदा करते हुए आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने प्रशासन की इस कार्यवाही को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है ।

यह भी पढ़िए:- Harda: विधायक डॉ. दोगने ने पुनः विधानसभा में जोर -शोर से उठाया फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि एक ही दिन में एक ही तरह की दो घटनाओ में से एक घटना पर कार्यवाही करते हुए आंदोलनकारियो को जेल भेजना एवं दूसरी घटना में शामिल भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों पर कोई कार्यवाही न करना बताता है कि जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के हाथ का खिलौना बनकर एक तरफा कार्यवाही कर रहा है उल्लेखनीय है कि कल ही भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में, पुलिस की मौजूदगी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का पुतला दहन किया था जिसका समाचार भी आज समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है |

यह भी पढ़िए:- बाप का आइडिया…छोरे का कमाल! एक एकड़ में भर जायेगी लबालब तिजोरी, जाने ऐसा क्या उगा दिया बेटे ने

गार्गव ने यह भी कहा है कि इस पूरी घटना से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन दलित एवं आदिवासी समाज की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रवक्ता ने प्रशासन की इस सम्पूर्ण घटना को लेकर प्रशासन की निंदा की है एवं कहा है कि प्रशासन के इस रवैये की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, म.प्र. विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार को दी जाएगी तथा इस मामले को विधान सभा सत्र में उठाने का प्रयास किया जाएगा।

You Might Also Like

Leave a comment