Harda: अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस पर जैन समाज ने किया रक्तदान

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस पर जैन समाज ने किया रक्तदान

Harda/संवाददाता मदन गौर:- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शासकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में जैन समाज महिला परिषद द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। श्री दिगम्बर जैन महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा अजमेरा ने कहा कि रक्तदान एक महादान होता है। हम सभी को जीवन में रक्त दान करना चाहिए। इसके अलावा यह हमारे शरीर को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुनर्जीवित करता है । रक्तदान से ब्लड बैंकों का काम आसान हो जाता है, आवश्यकता के समय जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल रक्त मिल पाता है।

यह भी पढ़िए :- इस पेड़ के सिर्फ पत्ते के इतने फायदे की बीमारी भी हो जाती है उलट-पलट रहती चमक बरकरार जाने नाम

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति खासकर युवाओं को वर्ष में एक बार तो रक्तदान जरूर ही करना चाहिए। रक्तदान करके हम जहां एक तरफ जरूरतमंद की जान बचाते हैं वहीं खुद को स्वस्थ रखते हैं। रक्तदान करने से ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियों का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है। जिला चिकित्सालय स्थित ब्लडबैंक में आयोजित शिविर में समाज के नवयुवक एवं युवतियों ने भी उत्साह से रक्तदान कर जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए उपलब्ध रहने की शपथ ली ।

You Might Also Like

Leave a comment