Harda News: वर्षों पुराने वृक्षों को काटकर दबंगो ने प्राकृतिक नाले पर किया कब्जा

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Harda News: वर्षों पुराने वृक्षों को काटकर दबंगो ने प्राकृतिक नाले पर किया कब्जा

Harda News/संवाददाता मदन गौर :- गौरतलब है कि ग्राम बरखेड़ी और झुंडगांव के मुहाने पर स्थित प्राक्रतिक नाले के सामने बांध नुमा पाल बांध कर उस की दिशा बदल कर लगभग 200 मीटर सरकारी नाले को खेत बना उस पर कुछ लोगों द्धारा अवैध कब्जा कर लिया गया है एव सभी व्रक्षों को काटकर हटा दिया गया। साथ ही साथ अपनी सुविधानुसार अवैध तरीके से खेतों से नाली निर्माण कर दिया। और प्राकृतिक नाले को पूर्णतः बंद करके उसमें मौजूद कई वर्ष पुराने वृक्ष और इमारती वृक्ष भी वहां से काट दिए गए और कुदरती नाले पर कब्ज़ा कर लिया गया।

यह भी पढ़िए :- Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल

इस कार्य को करने के लिए जब सक्षम अधिकारी की किसी प्रकार की अनुमति के बारे में पूछा गया तो उन सभी पड़ोसियों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया । इसी के साथ 2 जेसीबी मशीनों और 5 ट्रैक्टरों की सहायता से रात दिन आचार संहिता के दौरान यह अवैध कार्य किया गया।
पड़ोसियों द्वारा सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन और राजस्व को सूचना दी गई सभी सक्षम और जवाबदार अधिकारियों को लिखित शिकायत, सूचना प्रदान की गई।

यह भी पढ़िए :- Harda News : हरदा विधायक डॉ. दोगने पंजाब राज्य के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हुऐ नियुक्त

परंतु लगभग एक माह होने के बाद आज पर्यंत तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी ने इस मामले की गंभीरता को नही समझा और न ही कोई कार्यवाही हुई , जो कार्यवाही हुई सिर्फ नाममात्र कि जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे कहीं ना कहीं शासन के द्धारा भी इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।

You Might Also Like

Leave a comment