Harda/संवाददाता मदन गौर :- हरदा मगरधा रोड पर लगे सुखे पेड़ को हटाये जाने के संबंध में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि हरदा भगरधा रोड़ पर रेल्वे गेट के पास विशाल सुखा पेड़ रोड़ किनारे लगा हुआ है, जिससे भविष्य में कभी बड़ी दुर्घटना होने के पूर्णतः संभावना है।
यह भी पढ़िए:- Harda: अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे – अभिजीत शाह
कृपया निवेदन है कि उक्त रोड़ किनारे लगे सुखे पेड़ को ध्वस्त/हटाये जाने हेतु संबंधितों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि भविष्य में कोई घटना की स्थिति निर्मित न हो।इस मार्ग पर सैकड़ों ग्रामों के लोगों आवागमन होता है जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग को जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने पत्र लिखकर अवगत कराया फिर भी प्रशासन नहीं जागा।
उस सूखे आम की डाली से शाम बजे मंगलवार को हरदा से अपने गांव के लिए लौट रहे रहे ग्राम सिरकम्बा निवासी पवन केवट संतोषधुर्वे दिनेश केवट को आम की डाली टूटने चोट आई अगर अभी नहीं चेता जिला प्रशासन तो बड़ा खतरा हो सकता समय रहते उस सूखे आम को कटवा दिया जाए जिससे दुर्घटना का अंदेशा ना किसे के साथ घटे