Harda: सूखे आम की डाली टूटने से तीन युवक हुऐ चोटिल एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कराया था अवगत- गौरीशंकर शर्मा

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: सूखे आम की डाली टूटने से तीन युवक हुऐ चोटिल एक दिन पूर्व ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कराया था अवगत- गौरीशंकर शर्मा

Harda/संवाददाता मदन गौर :- हरदा मगरधा रोड पर लगे सुखे पेड़ को हटाये जाने के संबंध में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया कि हरदा भगरधा रोड़ पर रेल्वे गेट के पास विशाल सुखा पेड़ रोड़ किनारे लगा हुआ है, जिससे भविष्य में कभी बड़ी दुर्घटना होने के पूर्णतः संभावना है।

यह भी पढ़िए:- Harda: अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे – अभिजीत शाह

कृपया निवेदन है कि उक्त रोड़ किनारे लगे सुखे पेड़ को ध्वस्त/हटाये जाने हेतु संबंधितों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि भविष्य में कोई घटना की स्थिति निर्मित न हो।इस मार्ग पर सैकड़ों ग्रामों के लोगों आवागमन होता है जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग को जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने पत्र लिखकर अवगत कराया फिर भी प्रशासन नहीं जागा।

यह भी पढ़िए::-Rewa: पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले प्रथम रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल को मिली नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा..

उस सूखे आम की डाली से शाम बजे मंगलवार को हरदा से अपने गांव के लिए लौट रहे रहे ग्राम सिरकम्बा निवासी पवन केवट संतोषधुर्वे दिनेश केवट को आम की डाली टूटने चोट आई अगर अभी नहीं चेता जिला प्रशासन तो बड़ा खतरा हो सकता समय रहते उस सूखे आम को कटवा दिया जाए जिससे दुर्घटना का अंदेशा ना किसे के साथ घटे

You Might Also Like

Leave a comment