Harda: रेल मंत्री एवं डीडी उइके सांसद रेलवे डीआरएम के माध्यम से पत्र किया प्रेषित

By Ankush Barskar

Updated On:

Follow Us
Harda: रेल मंत्री एवं डीडी उइके सांसद रेलवे डीआरएम के माध्यम से पत्र किया प्रेषित

Harda/संवाददाता मदन गौर:- रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज के संजय जैन ने पत्र लिखकर मांग की भारतवर्ष दिगंबर जैन समाज के विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य 108 वीर सागर जी महाराज का हरदा स्टेशन से 22 किलोमीटर की दूरी नेमावर में वर्षाकाल का कार्यक्रम चालू है इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ही नहीं अभी तो भारतवर्ष बल्कि संपूर्ण देश-विदेश से यात्रियों का आना-जाना लगातार रहेगा .

यह भी पढ़िए :- Harda: ओम पटेल के नेतृत्व से मजबूत हुई कांग्रेस -मदन गौर

अतः श्रीमान से निवेदन था कि यात्रियों की सुविधा हेतु हरदा से गुजरने वाली निम्न ट्रेनों के स्थाई रूप स्टॉपेज किया जाए जिससे आने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो सके.हरदा एक व्यापारिक क्षेत्र है यहां दिल्ली मुंबई कोलकाता मद्रास से व्यापार होता है पुणे बेंगलुरु में हरदा एवं हरदा के आसपास के सैकड़ो विद्यार्थी एवं नौकरी करने वाले लोग हैं सारे लोगों की सुविधा देखते हुए निम्न गाड़ियों का स्टॉपेज किया जाना अति आवश्यक है इन गाड़ियों में नांदेड़ सचखंड में सिक्ख समुदाय पंजाबी समुदाय बोहरा मुसलमान समाज के तीर्थ क्षेत्र भी स्टॉपेज से कवर होते हैं हैं

यह भी पढ़िए :- Harda News : NHAI सड़को का सुधार कर, आमजन और किसानो की दूर करें तकलीफे – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

कृपया का निम्न गाड़ियों का स्टॉपेज के अनुग्रह करें
1/12167/12168 कर्नाटक एक्सप्रेस अप ओर डाउन
2/12781=12782 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस अप ओर डाउन
3/12103/12104 पुणे लखनऊ अप/d
4/11033/11034 पुणे दरभंगा अप/ डाउन
5/02731/02732 हैदराबाद जयपुर अप एंड डाउन
6/12534/12535
Pushpak express up aur down
7/20905(20906 महामाया एक्सप्रेस अप डाउन
8/1663/1662 धरवाड़ा हबीबगंज up and down
9/12715/12716 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस अप एंड डाउन
10/11094/11095 महानगरी एक्सप्रेस अप एंड डाउन
11/12618/12619 हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस अप एंड डाउन
12/12150/12149/दानाpur Pune express up and down up and down
महोदय से निवेदन था कि उपरोक्त गाड़ियों में अधिक से अधिक गाड़ियों का हरदा मे स्टॉपेज देकर अनुग्रहित करें

You Might Also Like

Leave a comment