Harda: दुर्गादास पाटील विधायक प्रतिनिधि हुऐ नियुक्त

By Ankush Barskar

Published On:

Harda: दुर्गादास पाटील विधायक प्रतिनिधि हुऐ नियुक्त

Harda/संवाददाता मदन गौर :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कांग्रेस नेता समाजसेवी दुर्गादास पाटील को कृषि उपज मंडी खिरकिया में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। दुर्गादास पाटील कृषि उपज मंडी खिरकिया के समस्त शासकीय कार्यक्रमों/बैठकों में हरदा विधायक का प्रतिनिधित्व करेगें।

यह भी पढ़िए :- Harda:विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री से की गई हरदा रेल्वे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों के स्टापेज की मांग

उक्त नियुक्ति पत्र हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने कार्यालय पर एक सादे समारोह के दौरान सौपा गया। इस दौरान खिरकिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी, दशरथ पटेल, असलम पठान, रिंकू पगारे, भूपेन्द्र राजपूत, प्रवीण पाटील, भगवान राजपूत उपस्थित थे

Leave a comment