Harda/संवाददाता मदन गौर:- हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले 8 गाँव हनीफाबाद, कालीसराय, गोपालपुरा, लोटिया, सेनगुड़, करनपुरा, बिछोला ये वो गाँव है, जहाँ 90ः अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लघु एवं सीमांत किसान रहते हैं, ये सभी गाँव इंदिरा सागर बांध के बेक वाटर वाले गाँव है, इन गरीब किसानों ने अपने घर एवं जमीन से बेघर होकर दूसरों के घर रोशन किए है,.
यह भी पढ़िए:- चमकते बाल और निखरा चेहरा, ये फल कर देगा आपका ये सपना पूरा! एक बार का सेवन और देख लो चमत्कार जाने नाम
आज इन गाँवों के लगभग 50 हजार भेड़, बकरियाँ लेकर गडरियों ने जंगल में डेरा डाल दिया है, इस वजह से वहाँ के गरीब किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। किसान बार-बार उन गडरियाो से निवेदन कर रहे हैं, लेकिन वो लोग मनमाने तरिके से वहाँ डेरा डाल कर डटे हैं। किसान कांग्रेस आपसे इस पत्र के माध्यम से मांग करती है कि तत्काल उन गडरियांे को जिले से बाहर किया जाए, जिससे गरीब किसानों की फसल बच सके अन्यथा किसान कांग्रेस उन गरीब किसानों के हक के लिए जिले में गरीब किसानों के साथ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।