Harda: रचनात्मक कार्यों को भी नहीं भूले भारतीय किसान संघ ने 100 पौधे से किया मंडी में वृक्षारोपण

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
Harda: रचनात्मक कार्यों को भी नहीं भूले भारतीय किसान संघ ने 100 पौधे से किया मंडी में वृक्षारोपण

Harda/संवाददाता मदन गौर :- समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मात्रा को बढ़ाने को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते भी भा, कि, संघ अपने रचनात्मक कार्यों को करना नही भूलता कल पंचम दिवस में रक्त दान शिविर किया।एवं धरने के छठे दिन कृषि उपज मंडी हरदा में एस , डी,एम हरदा की उपस्तिथि में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया,इसके तहत मंडी में 100 वृक्ष लगाए गए। एवं आज छठे दिन हंडिया तहसील द्वारा धरना दिया गया।

यह भी पढ़िए :- रतन Tata की नन्ही परी का चार्मिंग लुक कम बजट में Alto को करेगा ध्वस्त झिंगालाला फिचर्स के साथ 300km की रेंज, देखे कीमत

आज दिनांक तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया,धीरे धीरे सभी मूंग उत्पादक जिलों में आंदोलन प्रारंभ हो रहे हैं वर्तमान में हरदा,नर्मदापुरम,जबलपुर,इन जिलों में अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ हो चुके।कल दिनांक 10 को खिरकिया तहसील धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रमुख रूप से _जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र भांभू,प्रांतीय सदस्य नरेंद्र दोगने, संतोष गौर,जितेंद्र व्यास,हरिशंकर सारण,सहित हंडिया तहसील के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

You Might Also Like

Leave a comment