Harda: तलाई टप्पर के पास कराया जावे अंडर पास का निर्माण और मूंग खरीदी तत्काल शुरू की जावे- विधायक डॉ. दोगने

By Yashna Kumari

Published On:

Harda: तलाई टप्पर के पास कराया जावे अंडर पास का निर्माण और मूंग खरीदी तत्काल शुरू की जावे- विधायक डॉ. दोगने

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कलेक्टर एवं महाप्रबंधक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरदा को पत्र प्रेषित कर तलाई टप्पर के पास अंडरपास निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई है।हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि नेशनल हाईवे फोर-लेन का कार्य प्रगति पर है परन्तु देखने में आया है कि तलाई टप्पर के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अंडर पास का निर्माण नही किया गया है।

यह भी पढ़िए:- Rewa: पल्स पोलियो अभियान 23 जून को, 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा,कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारी के दिए निर्देश..

तलाई टप्पर के पास से ग्राम भादूगांव, भवरतलब, खेड़ा, रातातलाई, ऊवां, खरदना, नयापुरा, चिराखान, जोगा, कांकडदा, ऊंढाल, ऊंचान एवं अन्य 10 से 15 ग्रामों में जाने के लिए रास्ता है एवं ग्राम खेड़ा में म.प्र. वेयर हाऊस कार्पोरेशन के वेयर हाऊस बने है। किसानों व ग्रामीणजनों द्वारा उक्तानुसार ग्रामों व वेयर हाऊस पर आने-जाने में उक्त सड़क मार्ग का प्रयोग किया जाता है। तलाई टप्पर के पास अंडर पास नही बनाना विभाग की बहुत बड़ी भूल है।

अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए तलाई टप्पर के पास अंडरपास निर्माण कार्य कराया जावे साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि हरदा विधायक द्वारा अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग भोपाल, क्षेत्रीय अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भोपाल, आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़िए:- Harda: म.प्र. के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों द्वारा अनियमितता एवं मूलभूत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुंग खरीदी तत्काल शुरू किए जाने की मांग

विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुंग खरीदी तत्काल शुरू किए जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि 18 जून 2024 से किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की खरीदी शुरू की जाना थी। परन्तु आज दिनांक तक खरीदी शुरू नही की गई है। जिससे किसानों को काफी परेशानीयों को सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। किसानों की फसल खुले में रखी हुई है। अतः किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए मूंग फसल की खरीदी तत्काल शुरू कराये जाने का कष्ट करे।

You Might Also Like

Leave a comment