Harda/संवाददाता मदन गौर :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा रेल मंत्र भारत सरकार पीयूष गोयल को पत्र लिखकर हरदा जिलेवासियों की सुविधा हेतु हरदा रेल्वे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों के स्टापेज की मांग की गई। हरदा विधायक द्वारा मांग पत्र डी.आर.एम. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल को सौंपा गया।
यह भी पढ़िए :- Harda: किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दी जावे:- विधायक डॉ. दोगने
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिलेवासियों द्वारा विगत कई वर्षो से हरदा रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही है, जो कि आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई है। हरदा बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है परन्तु हरदा रेल्वे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों का स्टापेज नही होने के कारण हरदा जिलेवासियों को ईटारसी, खंण्डवा या फिर अन्य रेल्वे स्टेश्नों से ट्रेन पकड़ना पड़ता है जिससे उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़िए :- धरती का गुणकारी फल लाएगा 80 उम्र में 40 की जवानी लगने लगोगे गोल-मटोल लोग पूछेंगे जवानी का राज
हरदा जिलेवासियों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कर्नाटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुणे लखनऊ एक्सप्रेस, पुणे दरभंगा एक्सप्रेस, हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, महामाया एक्सप्रेस, धरवाडा हबीबगंज, नांदेड अमृतसर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दिन एर्नाकुलम एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज हरदा रेल्वे स्टेशन पर किया जाता है, तो हरदा जिलेवासियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। एवं उक्त गाडीयों के स्टापेज के साथ ही हरदा का कोटा भी आवांटीत किया जावे व हरदा रेल्वे स्टेशन पर आरक्षण खिडकी का समय रात्रि 08 बजे तक किया जावे।