Harda: मूंग उपार्जन के लिए फर्जी तरीके से पंजीयन करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: मूंग उपार्जन के लिए फर्जी तरीके से पंजीयन करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Harda/संवाददाता मदन गौर:- हरदा ग्रीष्म कालीन मूंग की फ़सल किसानों के लिए वरदान साबित हुई जिससे किसान दो फसलों की भरपाई करके अपनी खेती करने करने सक्षम हो गया पर उसमें भी फर्जी वाड़ा 29 जून 2024, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले में वर्ष 2024-25 में मूंग उपार्जन के संदिग्ध पंजीयन की जाँच हेतु अनुविभागीय स्तरीय समिति का गठन कर संदिग्ध पंजीयनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़िए:- Harda: भेड़ो को हरदा जिले की सीमा से बाहर किया जावे – विधायक डॉ. दोगने

एसडीम हरदा श्री कुमार शानू देवडिया ने बताया कि कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशों के पालन में मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने वाले किसानों के अभिलेखों की जॉच की गई तो जाँच में अनिल विश्नोई पिता रमेश विश्नोई निवासी ग्राम उडावा, नितिन विश्नोई पिता प्रवीण विश्नोई निवासी ग्राम ठेवा, माधो पुत्र प्रवीण विश्नोई निवासी ग्राम उँचा, अमन आ० अनिल विश्नोई निवासी सामरधा, भूपेश आ० राधामोहन विश्नोई निवासी ग्राम धनगांव, मंजू बाई विश्नोई पति कैलाश विश्नोई निवासी ग्राम धनगांव एवं संदीप पिता कैलाश विश्नोई निवासी ग्राम बूदडा तहसील हंडिया द्वारा सेवा सहकारी समिति, खमलाय के आपरेटर श्री ईश्वर विश्नोई पिता सदासुख विश्नोई निवासी ग्राम मांगरुल एवं श्री पंकज शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी ग्राम कमलाडा के साथ सोंठ-गाँठ कर स्वंय को लाभ पहुँचाने के उददेश्य से अन्य भूमिस्वामियों की भूमि पर अनुचित तरीके से मूंग फसल उर्पाजन हेतु लगभग 76.624 हेक्टर का पंजीयन कराया जाना पाये जाने से थाना छीपाबड में भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्रावधानों के तहत प्राथमिकी रिर्पोट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: प्री मानसून मेंटेनेंस पर खड़े हो रहे सवाल, वार्डवासी बोले कागजों में मेंटेनेंस शहर में आखों देखा जाए तो बिजली विभाग को बड़ी दुर्घटना का इंतजार।

तथा उपरोक्त व्यक्तियों एवं सेवा सहकारी समिति, खमलाय के आपरेटर श्री ईश्वर विश्नोई पिता सदासुख विश्नोई निवासी मांगरूल एवं श्री पंकज शर्मा पिता दिनेश शर्मा निवासी कमताडा द्वारा अनुचित तरीके से किये गये पंजीयनों को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त सेवा सहकारी समिति खमलाय के प्रबंधक श्री ओमप्रकाश विश्नोई के विरुद्ध भी कठोर अनुशानात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित की गई है।

You Might Also Like

Leave a comment